Advertisement

सुरेश रैना के बाद हरभजन सिंह की मदद को आगे आए सोनू सूद, बोले- पहुंचा दिए जाएंगे रेमडेसिविर

हरभजन सिंह ने ट्विटर पर मदद मांगी थी. उन्होंने लिखा था- एक रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरुरत है. साथ ही उन्होंने पेशेंट की डिटेल्स भी शेयर की. इस पर सोनू सूद ने लिखा- भाई, पहुंचा दी जाएगी. इस पर हरभजन सिंह ने उन्हें धन्यवाद दिया है. हरभजन ने लिखा-थैंक्यू मेरे भाई. भगवान आपको शक्ति और आशीर्वाद दे.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे. उन्हें रियल लाइफ हीरो बताया गया. सोनू सूद नि: स्वार्थ भाव से  लोगों की मदद कर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाना, बच्चों को पढ़ाई के लिए फोन की व्यवस्था करना, इलाज के लिए वेंटिलेटर, रेमडेसिविर, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करना. सोनू सूद हर हाल में सभी की मदद की कोशिश में लगे हैं. 

Advertisement

सोनू सूद ने सेलिब्रिटीज की भी मदद की है. उन्होंने सुरेश रैना की मदद की थी. सुरेश रैना की मौसी को ऑक्सीजन की जरुरत थी. अब सोनू ने क्रिकेटर हरभजन सिंह की मदद के लिए आगे आए हैं.

सोनू सूद ने की हरभजन की मदद
हरभजन  सिंह ने ट्विटर पर मदद मांगी थी. उन्होंने लिखा था- एक रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरुरत है. साथ ही उन्होंने पेशेंट की डिटेल्स भी शेयर की. इस पर सोनू सूद ने लिखा- भाई, पहुंचा दी जाएगी. इस पर हरभजन सिंह ने उन्हें धन्यवाद दिया है. हरभजन ने लिखा-थैंक्यू मेरे भाई. भगवान आपको शक्ति और आशीर्वाद दे.   
 

सोनू सूद ने नेहा धूपिया की भी मदद की. हाल ही में सोनू सूद ने फ्रांस से ऑक्सीजन प्लान्ट्स मंगवाए हैं. स्टेटमेंट में सोनू ने कहा कि देश में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए कई सारे ऑक्सीजन प्लांट्स मंगाए गए हैं. इससे देशभर में जो ऑक्सीजन की शॉर्टेज है उसका समाधान मिल जाएगा. सब कुछ समय से हो जाएगा. सोनू ने कहा-हम देख रहे हैं कि कई सारे लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर्स के आभाव की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन ऑक्सीजन सिलेंडर्स को ऐसे ही हॉस्पिटल्स तक नहीं पहुंचाया जाएगा बल्कि इसे पूरी तरह से भरकर दिया जाएगा.  
 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement