Advertisement

काशी के 350 नाविकों की मदद करेंगे सोनू सूद, बोले- कोई भूखा नहीं सोएगा

दरअसल एक शख्स ने सोशल मीडिया पर ही सोनू सूद को इस बात से मुखातिब कराया कि कोरोना काल में बनारस घाट पर रहने वाले लोगों की हालत सही नहीं है और उन्हें मदद की जरूरत है. इस पर सोनू सूद ने रिप्लाई भी किया.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

कोरोना काल में अगर किसी ने रियल हीरो के तौर पर लोगों के दिलों में जगह बनाई है तो वो हैं एक्टर सोनू सूद. एक्टर लॉकडाउन फेज से ही लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. सोनू सूद की नजर अगर किसी ऐसे पर पड़ रही है जिसे वाकई पैसों की या किसी अन्य सहायता की जरूरत है तो सोनू सूद ना सिर्फ सोशल मीडिया पर शख्स की मदद के लिए आगे आते हैं चुटकियों में वे लोगों की समस्या हल भी कर देते हैं. हर तरफ सोनू सूद की इस चीज की तारीफ की जा रही है. अब एक्टर ने वाराणसी में घाट पर रहने वाले लोगों की मदद को आगे आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है.

Advertisement

दरअसल एक शख्स ने सोशल मीडिया पर ही सोनू सूद को इस बात से मुखातिब कराया कि कोरोना काल में बनारस घाट पर रहने वाले लोगों की हालत सही नहीं है और उन्हें मदद की जरूरत है. दिव्यांशु उपाध्याय नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर बनारस के घाट किनारे रहने वालों का हाल बयां करते हुए बताया- वाराणसी के 84 घाटों में 350 कश्ती चलाने वाले परिवार आज दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं. इन 350 नाविक परिवारों की आखिरी उम्मीद आप ही हो. गंगा में बाढ़ आने के कारण इनकी मुश्किलें और बढ़ गई है! काशी में 15 से 20 दिन तक इनके बच्चों को भूखे पेट सोना पड़ा.

 

रियल हीरो बन गए सोनू सूद

शख्स के ट्वीट का सोनू सूद ने जवाब दिया और उन्हें यकीन दिलाया कि अब इन नावकों के बच्चों को भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा. सोनू ने तिरंगे की फोटो लगाई और फोल्डेड हैंड के साथ लिखा- वाराणसी घाटों के यह 350 परिवारों का कोई भी सदस्य आज के बाद भूखा नहीं सोएगा. आज मदद पहुँच जाएगी. बता दें कि सोनू सूद के इसी अंदाज ने जनता की नजरों में एक्टर का मान बढ़ा दिया है. एक्टर को सभी रियल हीरो कह कर बुला रहे हैं. सोशल मीडिया पर सोनू की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement