Advertisement

'...गर्मियों में ठंडी बियर नहीं पिलाओगे' यूजर की फरमाइश का Sonu Sood ने दिया मजेदार जवाब

एक यूजर ने पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था- सर्दियों में कंबल दान करने वालों, गर्मियों में ठंडी बियर नहीं पिलाओगे. इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने सोनू सूद को टैग किया और लिखा- कहां हो. यूजरM का ये पोस्ट देख सोनू सूद जवाब दिए बिना रुक नहीं पाए. जानें एक्टर ने क्या जवाब दिया?

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • रोडीज में नजर आएंगे सोनू सूद
  • जरूरतमंदों की मदद करते हैं सोनू

कोरोना काल के वक्त लॉकडाउन में लोगों को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की अलग पर्सनैलिटी देखने को मिली थी. जिस तरह सोनू सूद ने जरूरतमंदों की मदद की, उसे देख लोगों ने उन्हें मसीहा का टैग दिया. आज भी ट्विटर पर सोनू सूद से लोग मदद मांगते हैं. मगर कभी कभी मदद के नाम पर लोग ऐसी फरमाइश कर डालते हैं कि यूजर्स की हंसी छूट जाती है.

Advertisement

सोनू से यूजर ने की अटपटी डिमांड

ऐसा ही एक फरमाइश पर सोनू सूद (Sonu Sood) ने रिएक्ट किया है. एक यूजर ने पोस्ट शेयर  किया. जिसमें लिखा था- सर्दियों में कंबल दान करने वालों, गर्मियों में ठंडी बियर नहीं पिलाओगे. इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने सोनू सूद को टैग किया और लिखा- कहां हो. यूजर का ये पोस्ट देख सोनू सूद जवाब दिए बिना रुक नहीं पाए. सोनू सूद ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा- बियर के साथ भुजिया चलेगा?

दीपिका, कटरीना... लंबी हैं रणबीर की अफेयर लिस्ट, क्या आलिया को है इससे परेशानी?

सोनू सूद बने लोगों के मसीहा

इस जवाब के साथ सोनू सूद (Sonu Sood) ने लाफिंग इमोजी बनाया. लोगों को सोनू सूद का ये जवाब काफी पसंद आ रहा है. लोग सोनू सूद के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं. सोनू सूद अक्सर यूजर्स की डिमांड का अपने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं. सोनू सूद आज भी गरीबों और जरूरतमंदों की उतनी ही शिद्दत से मदद कर रहे हैं, जैसे वो 2 साल पहले करते थे. सोनू सूद यूजर्स के धन्यवाद पोस्ट अपने ट्विटर वॉल पर शेयर करते हैं. उनके ट्वीट को शेयर और रीट्वीट करते हैं. 

Advertisement

साड़ी पहनकर Urfi Javed ने हवा में लहराया पल्लू, अदाएं देख फैंस बोले- कुछ तो तमीज वाला पहना
 

रोडीज 18 के होस्ट हैं सोनू

वर्कफ्रंट पर सोनू सूद (Sonu Sood)  के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. फिल्मों में ही नहीं वे टीवी पर भी एक्टिव हैं. सोनू सूद इस बार रोडीज 18 को होस्ट कर रहे हैं. ये पहली बार है जब सोनू सूद एमटीवी रोडीज के साथ जुड़े हैं. अपने कूल अंदाज के लिए मशहूर सोनू सूद को टीवी के सबसे बड़े एडवेंचरस शो को होस्ट करते देखना दिलचस्प होने वाला है. शो के मेंटर और होस्ट वहीं हैं. ये शो 8 अप्रैल से टेलीकास्ट होगा, शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में हुई है.

सोनू सूद का सेंस ऑफ ह्यूमर आपको कैसा लगा?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement