Advertisement

सचिन-विराट के बल्ले ठीक करने वाले शख्स का हाल बुरा, सोनू सूद ने की मदद

अशरफ चौधरी ना केवल सचिन और कोहली के बैट की मरम्मत करते हैं बल्कि वे इस गेम में हाई प्रोफाइल क्रिकेटर्स के बैटों को भी तैयार करते हैं. कोरोना महामारी के चलते अशरफ को अपने अस्पताल के बिल चुकाने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है और सोनू उनकी मदद को आगे आए हैं.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

कोरोना काल में दुनिया ने कई तरह की परेशानियों का सामना किया हालांकि देशवासियों के लिए सोनू सूद परेशान लोगों के लिए उम्मीद की किरण साबित हुए हैं. उन्होंने इस लॉकडाउन में हजारों लोगों की मदद की है. हाल ही में वे सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बैट की मरम्मत करने वाले शख्स की मदद को लेकर सुर्खियों में हैं. 

अशरफ चौधरी ना केवल सचिन और कोहली के बैट की मरम्मत करते हैं बल्कि वे इस गेम में हाई प्रोफाइल क्रिकेटर्स के बैटों को भी तैयार करते हैं. कोरोना महामारी के चलते अशरफ को अपने अस्पताल के बिल चुकाने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. अशरफ के एक शुभचिंतक ने सोनू सूद को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था वही सोनू ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए ट्वीट किया और अशरफ की लोकेशन पूछी है. 

Advertisement

हर दिन सोनू को आते हैं हजारों मैसेज

इससे पहले सोनू ने आंकड़ें जारी कर बताया था कि उन्हें दिन भर में मदद के लिए हजारों मैसेज आते हैं.  उन्होंने लिखा था कि '1137 मेल, 19000 फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टा मैसेज और 6741 ट्विटर मैसेज. ये आज के हेल्प मैसेज हैं. एवरेज आंकडे़ देखे तो करीब इतनी रिक्वेस्ट मुझे रोज मदद के लिए मिलती हैं. एक इंसान होने के तौर पर ये असंभव है कि आप इनमें हर किसी तक पहुंच पाएं. लेकिन फिर भी मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूं.'

गौरतलब है कि सोनू सूद पिछले कुछ समय से मजदूरों, छात्रों से लेकर किसानों तक सभी की मदद को आगे आ रहे हैं. सोनू सूद विदेश में फंसे हजारों छात्रों की भी वतन वापसी करवा चुके हैं. इससे पहले उन्होंने लॉकडाउन में फंसे हजारों मजदूरों को बस दिलवाकर उन्हें होमटाउन पहुंचाया था और अब वे लोगों की मदद के लिए नौकरियों की व्यवस्था करने की कोशिश भी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने डॉक्टरों की भी सहायता की थी. सोनू अपने इन अनुभवों को एक किताब का रूप देने जा रहे हैं.

Advertisement

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement