Advertisement

सोनू सूद को फैन का स्पेशल ट्रिब्यूट, एक्टर ने शेयर किया फोटो

उस पेटिंग को एक्टर के ही एक फैन ने बनाया है. पेटिंग में सोनू की पूूरी जर्नी दिखाई गई है कि कैसे उन्होंने कोरोना काल में लोगों तक मदद पहुंचाई है.उस पेटिंग को देख हर कोई फिर सोनू सूद की तारीफ में कसीदें पढ़ रहा है.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

कोरोना काल में सोनू सूद मसीहा बनकर उभरे. जिस किसी को भी दिक्कत या परेशानी हुई,उसने सिर्फ एक्टर को याद किया और उसका काम पूरा हो गया. सोनू ने हर तबके के इंसान की मदद की, उन्होंने ना धर्म देखा, ना किसी की जात, सिर्फ लोगों की सेवा करने पर ध्यान दिया. एक्टर की पहल ने कई लोगों की जिंदगी बदली है.

Advertisement

सोनू को दिया गया ट्रिब्यूट

अब जिस एक्टर ने इतना काम किया हो, फैन्स का उसको प्यार देना लाजिमी है. हर कोई सोनू सूद को अपने ही अंदाज में ट्रिब्यूट दे रहा है. कोई एक्टर के नाम  पर अपने बच्चे का नाम रख रहा है तो कोई अपने घर को सोनू निवास कह रहा है. अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में सोनू एक बड़ी सी पेटिंग के साथ खड़े हुए हैं.

उस पेटिंग को एक्टर के ही एक फैन ने बनाया है. पेटिंग में सोनू की पूूरी जर्नी दिखाई गई है कि कैसे उन्होंने कोरोना काल में लोगों तक मदद पहुंचाई है. उस पेटिंग को देख हर कोई फिर सोनू सूद की तारीफ में कसीदें पढ़ रहा है. वैसे सोनू ने अपने फैन संग भी एक फोटो शेयर की है. अब ऐसे ही हैं सोनू सूद जो अपने फैन्स को भी काफी सम्मान देते हैं.

Advertisement

एक्टर के नाम पर धोखाधड़ी?

लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में सोनू सूद के नाम पर कई तरह की धोखाधड़ी को भी अंजाम दिया जा रहा है. हाल ही में एक्टर ने खुद बताया था कि उनके नाम पर एक यूजर फेक अकाउंट चला रहा है. सोनू ने उस शख्स को सोशल मीडिया पर ही चेतावनी देते हुए कहा था कि उसकी जल्द गिरफ्तारी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement