Advertisement

'विराट सेना' की खराब परफॉर्मेंस के बाद फैन ने मांगी सोनू से मदद, मिला ये जवाब

अब भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद फैन्स खासा नाराज हैं. आलम ये हो गया है कि कुछ फैन्स तो सोनू से मदद मांग रहे हैं.

विराट कोहली-सोनू सूद विराट कोहली-सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

एक्टर सोनू सूद हर जरूरतमंद की मदद तो करते ही हैं, लेकिन कई मौकों पर फैन्स की तरफ से ऐसी फरमाइश रख दी जाती हैं कि उन्हें पूरा करना तो दूर, जवाब देना भी मुश्किल साबित हो जाता है. अब भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद फैन्स खासा नाराज हैं. आलम ये हो गया है कि कुछ फैन्स तो सोनू से अब मदद मांग रहे हैं.

Advertisement

सोनू करेंगे भारतीय क्रिकेट टीम की मदद?

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सोनू सूद से भारतीय क्रिकेट टीम को बाचने की अपील कर दी है. ट्वीट में लिखा है- भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में फंसी हुई है. क्या आप उसे निकाल सकते हैं. अब ये सवाल अपने आप में ही हंसाने वाला है. जो सोनू सूद प्रवासी मजदूरों की मदद किया करते थे, उन्हें अब भारतीय क्रिकेट टीम को बचाने के लिए कहा जा रहा है. वैसे तो ये सवाल ऐसा है कि इस पर क्या ही जवाब दिया जाएगा, लेकिन सोनू सूद ने इस बार भी अपने फैन को निराश नहीं किया है. उन्होंने इस सवाल पर भी रिएक्ट कर दिया है.

सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा है- भारतीय टीम को एक मौक़ा और दें, अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को घर लेकर आएंगे. सोनू का जवाब तो तमाम फैन्स का दिल जीतने वाला रहा है. उन्होंने ना सिर्फ हर क्रिकेट प्रेमी का हौसला बढ़ाया है बल्कि उन्होंने एक ही ट्वीट में भारतीय क्रिकेट टीम का भी बचाव कर लिया है. इससे पहले भी कई मौकों सोनू के सामने ऐसे प्रस्ताव आए हैं, लेकिन हर बार एक्टर ने अपने अलग ही अंदाज में जवाब दिया है. उनका हर ट्वीट ना सिर्फ वायरल रहता है बल्कि फैन्स का दिल भी खुश कर देता है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सोनू को मिला नया अवॉर्ड

वैसे हाल ही में सोनू सूद ने अपने नाम एक और अवॉर्ड कर लिया है. उन्हें पेटा की तरफ से 2020 का Hottest Vegetarian सेलेब का तमगा दे दिया गया है. एक्टर ने भी इस अवॉर्ड के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है. वर्क फ्रंट पर सोनू सूद अब फिल्मों में सिर्फ हीरो का रोल करने पर विचार कर रहे हैं. वे अब विलेन बनने की इच्छा नहीं रखते हैं. मेकर्स भी सोनू के पास  हीरो के रोल लेकर आ रहे हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement