Advertisement

सफल सर्जरी के बाद बच्ची ने कहा- सोनू सर को गले लगाना है, मिला ये जवाब

अब सोनू सूद की वजह से एक छोटी बच्ची की जान बच गई है. जब परिवार की तरफ से सोनू सूद से एक बच्ची का ऑपरेशन करवाने की अपील की गई तो एक्टर ने बिना देरी उसको अस्पताल में भर्ती करवाया और उसका सफल ऑपरेशन हो पाया.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

एक्टर सोनू सूद ने समाज के हर वर्ग के साथ अपना एक नाता जोड़ लिया है. क्या बच्चा क्या बूढ़ा, सभी सोनू सूद के फैन बन गए हैं और उनके काम की तारीफ करते नहीं थकते. सोनू भी किसी वर्ग को निराश होने का एक भी मौका नहीं दे रहे हैं. इंसान कोई भी क्यों ना हो, वो किसी भी जाति से ताल्लुक क्यों ना रखता हो, अगर वो मुसीबत में है तो सोनू सूद तुरंत उसकी मदद करते हैं. एक्टर का ये अंदाज सभी का दिल जीत रहा है.

Advertisement

सोनू से मिलना चाहता है बच्ची

अब सोनू सूद की वजह से एक छोटी बच्ची की जान बच गई है. जब परिवार की तरफ से सोनू सूद से एक बच्ची का ऑपरेशन करवाने की अपील की गई तो एक्टर ने बिना देरी उसको अस्पताल में भर्ती करवाया और उसका सफल ऑपरेशन हो पाया. अब जब बच्ची स्वस्थ है वो सोनू सूद से मिलना चाहती है. वो सोनू को गले लगाना चाहती है. ट्वीट में लिखा है- सर हमारी मदद करने के लिए शुक्रिया. मेरी बच्ची आपको गले लगाना चाहती है. उसकी सर्जरी करवाने के लिए शुक्रिया. क्या आपका पैर छू पाना संभव होगा. हमारे लिए आप भगवान से कम नहीं हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

IAS बनने वाले छात्रों की मदद 

सोशल मीडिया पर इस क्यूट बच्ची की तरफ से सोनू सूद के लिए ये संदेश वायरल हो गया. इस बारे में जब सोनू सूद को पता चला तो उन्होंने जवाब देने में देरी नहीं की. उन्होंने उस बच्ची से सीधे मिलने की इच्छा जाहिर कर दी.

Advertisement

सोनू ने ट्वीट कर लिखा- इस छोटी एंजेल को मेरे पास लेकर आइए. मैं उसे गले लगाऊंगा. भगवान भला करे. अब सोनू सूद का अपने सभी फैन्स को यूं जवाब देना उन्हें दूसरों से अलग और ज्यादा खास बना देता है. वैसे हाल ही में सोनू सूद ने एक और नई मुहिम की शुरुआत की है. वे अब IAS बनने वाले छात्रों की मदद करने जा रहे हैं. एक्टर जरूरतमंद छात्रों को स्कॉलरशिप देंगे. उन्होंने बताया था- अक्टूबर 13 को मेरी मां के गुजरे हुए 13 साल हो चुके हैं. निधन के बाद वे शिक्षा की एक विरासत पीछे छोड़ कर गईं. आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर मैं ये प्रण लेता हूं कि मैं प्रोफेसर सरोज सूद स्कॉलरशिप के तहत IAS बनने के लिए लोगों को उनका लक्ष्य हासिल करने में मदद करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement