Advertisement

एक्सीडेंट के बाद बच्चे को सताया अपाहिज होने का डर, संकटमोचन बने सोनू सूद

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस बच्चे की दर्द में कराहते हुए तस्वीर शेयर की थी. फोटो में बच्चे के पैर पर पट्टी बंधी हुई है. बताया गया कि उसका एक्सीडेंट हो गया था.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

एक्टर सोनू सूद को पूरा देश दुआएं दे रहा है. जिस अंदाज में एक्टर हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचा रहे हैं, हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा है. अब सोनू सूद की वजह से देश के भविष्य की जान बच गई है. एक्टर ने मुश्किल में फंसे एक बच्चे को सहारा दिया है. उन्होंने उस बच्चे को अपाहिज होने से बचा लिया है.

Advertisement

सोनू बने संकटमोचन

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस बच्चे की दर्द में कराहते हुए तस्वीर शेयर की थी. फोटो में बच्चे के पैर पर पट्टी बंधी हुई है. बताया गया कि उसका एक्सीडेंट हो गया था. सोनू से मदद मांगते हुए लिखा गया था- हेल्प सर ये लडका बहुत ही गरीब है. 2 महीने पहले इसका पैर टूट गया था. गांव वालों से कुछ पैसे इकट्ठा कर पट्टी बंधवाया है डॉक्टर बोले हैं आपरेशन के लिए नहीं तो अपाहिज हो जाएगा. उस बच्चे की ऐसी स्थिति देख हर कोई भावुक हो गया है. सभी अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं.

लेकिन एक्टर सोनू सूद सिर्फ संवेदना दिखाने वाले इंसान नहीं है. उन्होंने उस बच्चे तक सीधे मदद पहुंचाने का काम कर दिया है. उनकी मदद से वो बच्चा अब अपाहिज नहीं होगा. सोनू उस बच्चे के लिए ट्वीट करते हैं- जल्द ही फ़िट हो जाएगा यह हीरो. कल इस बच्चे की भर्ती अस्पताल में हो जाएगी. डॉक्टर से बात हो गई है. अब सोनू का इतना कहना ही काफी है क्योंकि उनका ट्वीट उनका वो वादा है जो हमेशा पूरा होता है. एक्टर हमेशा ट्वीट के जरिए ही मदद का भरोसा देते हैं, और देखते ही देखते सभी की मुसीबत दूर हो जाती है.

Advertisement

सोनू को मिला बड़ा अवॉर्ड

इसी वजह से सोनू सूद को गरीबों के मसीहा के तौर पर प्रतिष्ठित एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनि‍टेरियन अवॉर्ड से नवाजा गया है. इससे पहले प्रियंका को भी ये अवार्ड मिल चुका है. कम समय में उन्होंने अपने अच्छे कामों के जरिए इस अवॉर्ड को हास‍िल कि‍या है. प्रियंका ने सोनू की तारीफ करते हुए कहा था- सोनू सूद आपको बधाई, आप ये डिजर्व करते हैं. आप भगवान के लिए काम कर रहे हैं, ये बहुत प्रभावित करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement