Advertisement

सड़क पर करतब दिखातीं वॉरियर दादी याद हैं? सोनू ने बदल दी किस्मत

ये वहीं वॉरियर दादी हैं जो सड़कों पर करतब दिखा कुछ पैसा कमा रही थीं. लॉकडाउन के दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. उन्होंने उस उम्र में भी अपने जज्बे से  सभी का दिल जीता था. 

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में ऐसा काम किया है कि अब उनका सुर्खियों में बना रहना लाजिमी हो गया है. एक्टर ने हर जरूरतमंद की दिल खोलकर मदद की है. उन्होंने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाई है. अब एक्टर की मदद से वॉरियर दादी की किस्मत बदल गई है.

सोनू ने बदली वॉरियर दादी की किस्मत

ये वहीं वॉरियर दादी हैं जो सड़कों पर करतब दिखा कुछ पैसा कमा रही थीं. लॉकडाउन के दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. उन्होंने उस उम्र में भी अपने जज्बे से  सभी का दिल जीता था. सोनू सूद ने उस समय दादी की मदद करने की बात कही थी. अब एक्टर ने अपना वादा पूरा किया है. उन्होंने उस दादी की किस्मत हमेशा के लिए बदल दी है.

Advertisement

सोनू सूद ने उस वॉरियर दादी के लिए मार्शल आर्ट एकेडमी खुलवा दी है. अब उस दादी को सड़क पर करतब दिखाने की जरूरत नहीं है. वे लोगों को उस एकेडमी में ट्रेनिंग दे रही हैं. बताया जा रहा है कि दादी ने लोगों को ट्रेनिंग देना शुरू भी कर दिया है और एक्टर को ट्रिब्यूट देते हुए उस एकेडमी को सोनू के नाम पर रखा है. जब से सोशल मीडिया पर ये खबर फैली है, एक्टर की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गई है. हर कोई कह रहा है कि सोनू जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं. इससे पहले भी सोनू ने ऐसे काम किए जिसे देख पता चलता है कि वे अपने वादे के खासा पक्के हैं.

हर शो पर छाए सोनू सूद

सोनू की लोकप्रियता को इसी बात से समझा जा सकता है कि हर रियलिटी शो पर इस समय वे छाए हुए हैं. मौका कोई भी हो, सोनू को सभी जगह बुलाया जा रहा है. एक्टर को हर कोई ट्रिब्यूट दे रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement