Advertisement

1 पैर से चलकर स्कूल जाने वाली सीमा को मिली सोनू सूद की मदद, बोले- दोनों पैरों पर चलेगी

सोनू सूद फिर से मसीहा बने हैं. उन्होंने बिना मांगे जरूरतमंद की मदद कर लोगों का दिल जीत लिया है. सोनू सूद ने बिहार की बेटी के हौसले को सलाम किया है. लड़की का वीडियो देखने के बाद सोनू सूद उसकी मदद किए बिना नहीं रह सके. सोनू सूद ने तुरंत मदद का ऐलान किया.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • सोनू सूद ने फिर की जरूरतमंद की मदद
  • बिहार की बेटी का वीडियो वायरल
  • अब दोनों पैरों से स्कूल जाएगी सीमा

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर ऐसा काम किया है. जिसके बारे में जानकर आप यही कहेंगे कि एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे. सोनू सूद ने बिहार की एक दिव्यांग बेटी की मदद की है. जो एक पैर से 1 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल का सफर तय करती है. एक पैर के साथ स्कूल जाते हुए लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

सोनू सूद फिर बने मसीहा

एक हादसे के बाद लड़की का पैर काटना पड़ा था. पैर नहीं है तो क्या हुआ लड़की के हौसले टूटे नहीं है. वो पूरे जज्बे के साथ लंबा रास्ता तय कर स्कूल जाती है. सोनू सूद ने बिहार की बेटी के हौसले को सलाम किया है. इस लड़की का वीडियो देखने के बाद सोनू सूद उसकी मदद किए बिना नहीं रह सके. सोनू सूद ने तुरंत मदद का ऐलान किया. एक्टर ने ट्वीट में लिखा- अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर कूद कर स्कूल जाएगी. टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनो पैरों पर चलने का समय आ गया.

पहली भूल भुलैया को तीन, दूसरी को दो एक्ट्रेस ने किया रिजेक्ट, तब जाकर विद्या-कियारा को मिला कैरेक्टर
 

सोनू सूद का ट्वीट


कौन है वायरल हुई बिहार की बेटी?
ये बच्ची बिहार के जमुई की रहने वाली है. जिसका नाम सीमा है और ये टीचर बनना चाहती है. वो एक पैर से एक किलोमीटर पैदल चलकर रोजाना स्कूल जाती है. वो टीचर बनकर अपने आपसपास से लोगों को एजुकेट करना चाहती है. 10 साल की सीमा को 2 साल पहले एक हादसे में पैर गंवाना पड़ा था. सीमा का एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उसका एक पैर काटना पड़ा था. लेकिन सीमा ने अपने हौसले को टूटने नहीं दिया.

Advertisement

दूसरे बच्चों को स्कूल जाता देख वो भी पढ़ना लिखना चाहती थी. एक पैर नहीं था तो क्या हुआ, सीमा के सपनों के सामने ये दर्द कुछ भी नहीं था. सीमा के पिता मजदूरी करते हैं. सीमा गरीब परिवार से है. सीमा अपने एक पैर से सारे काम करती है. वाकई में सीमा कईयों के लिए इंस्पिरेशन है.

Deepika Padukone को किया गाउन ने परेशान, छूटे पसीने, रेड कारपेट पर लड़खड़ाईं

इससे कुछ दिन पहले सोनू सूद ने बिहार के वायरल किड सोनू कुमार की मदद की थी. सोनू  कुमार ने बिहार सरकार से स्कूल में एडमिशन की गुहार लगाई थी. अच्छी शिक्षा का हक मांगा था. बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद सोनू सूद ने तुरंत मदद का हाथ आगे बढ़ाया था. उन्होंने बच्चे का प्राइवेट स्कूल में एडमिशन करा दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement