Advertisement

ड्राइवर का हाथ कटने की आई नौबत तो सोनू ने की मदद, बदले में मांगी ये चीज

अब सोनू सूद की वजह से एक ऑटो ड्राइवर की जिंदगी बदलने जा रही है. एक एक्सीडेंट में जख्मी हुए ऑटो ड्राइवर को हाथ की सर्जरी करवानी है. पैसों की कमी की वजह से वो करवा नहीं पा रहा है.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

एक्टर सोनू सूद अपने फैन्स को खुश करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. उनका मदद करने का सिलसिला तो जारी है ही, लेकिन जिस अंदाज में वो मदद की जाती है, वो सभी का दिल जीत लेती है. एक्टर का हर ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. उनका हर वादा समय पर ही पूरा कर दिया जाता है. उनकी ये फुर्ती, लोगों की मदद करने का जज्बा उन्हें दूसरों से अलग बना रहा है.

Advertisement

सोनू ने बदली ऑटो ड्राइवर की जिंदगी

अब सोनू सूद की वजह से एक ऑटो ड्राइवर की जिंदगी बदलने जा रही है. एक एक्सीडेंट में जख्मी हुए ऑटो ड्राइवर को हाथ की सर्जरी करवानी है. पैसों की कमी की वजह से वो करवा नहीं पा रहा है. ऐसे में जब बताया गया है कि हाथ काटने की नौबत भी आ सकती है, ये देख सोनू ने बिना देर किए उस ड्राइवर की मदद कर दी. सोनू ने ट्वीट कर लिखा- हाथ कैसे कटने देंगे भाई ? आपकी सर्जरी 12th Oct को फ़िक्स है. अपने ऑटो में घुमा देना कभी. अब सोनू का ये कहना दिखा रहा है कि वे काफी विनम्र स्वभाव के हैं. वे बदले में उस ड्राइवर से सिर्फ एक ट्रिप मांग रहे हैं.

सोनू लंबे समय से कर रहे मदद

Advertisement

अब सोनू का यूं मदद करना हैरान नहीं करता है. सोनू का मतलब ही मदद हो गया है. हर किसी को यही लगता है कि सोनू उनकी हर तकलीफ को दूर कर देंगे. गरीब को घर दे रहे हैं, बेरोजगार को नौकरी दे रहे हैं और होशियार बच्चों की फीस जमा कर रहे हैं. एक्टर की हर मदद लोगों की जिंदगी में खुशियां ला रही है. सोनू भी सभी की मदद कर खुद को खुशकिस्मत मान रहे हैं. उन्हें अपने इस बेहतरीन काम के लिए अवॉर्ड तो मिल ही रहे हैं, वे लोगों की नजर में एक मसीहा भी बनते जा रहे हैं. पिछले कई महीनों से वे लगातार लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. उनकी पूरी टीम दिन-रात एक कर सभी की तकलीफ दूर करने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement