Advertisement

सोनू सूद ने पूरा किया वादा, शुरू हुआ मोबाइल टावर लगवाने का काम, एक्टर ने शेयर की फोटो

सोनू सूद ने वादा किया था कि वह उत्तरी केरल के वायनाड में मोबाइल टावर लगवाएंगे. ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर अपडेट दिया है कि इसपर काम शुरू हो गया है. सोनू अपनी सूद फाउंडेशन के तहत सोनू सूद ने इस काम को शुरू किया है. उन्होंने इसकी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • सोनू सूद लगवा रहे मोबाइल टावर
  • ट्वीट कर सोनू ने शेयर की तस्वीरें
  • छात्रों को पढ़ाई में मिलेगी मदद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं. कोरोना से पीड़ित मरीजों को अस्पताल में बेड्स, दवाईयां और अन्य चीजें उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सोनू सूद अन्य चीजों में भी देशवासियों की मदद कर रहे हैं. कोरोना काल में स्कूल और कॉलेज के बच्चों की ऑनलाइन क्लास चल रही हैं. ऐसे में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां नेटवर्क ना होने की समस्या है. सोनू सूद केरल की एक ऐसी ही जगह के बच्चों की मदद को आगे आए हैं. 

Advertisement

सोनू सूद लगवा रहे मोबाइल टावर

सोनू सूद ने वादा किया था कि वह उत्तर केरल के वायनाड में मोबाइल टावर लगवाएंगे. ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर अपडेट दिया है कि इसपर काम शुरू हो गया है. अपने सूद फाउंडेशन के तहत सोनू सूद ने इस काम को शुरू किया है. उन्होंने इसकी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

खबर का हुआ था असर 

बता दें कि सरकारी डाटा के मुताबिक, केरल के इस जिले का 74.10 फीसदी एरिया जंगल है. यहां पर आदीवासी भारी मात्रा में रहते हैं. यहां हरियाली, शुद्ध वातावरण आदि है लेकिन जिस एक चीज की कमी है वो है नेटवर्क कनेक्टिविटी. इंडिया टुडे ने जब इस क्षेत्र में खराब नेटवर्क और इसकी समस्या से जूझ रहे विद्यार्थियों पर खबर बनाई तो ये बात सोनू सूद तक पहुंची. सोनू सूद ने खबर का पता लगने के बाद इंडिया टुडे के जर्नलिस्ट गोपी उन्नीथन को आश्वासन दिया कि वायनाड में नया टावर लगाया जाएगा. 

Advertisement

आमिर खान और किरण राव का रिश्ता टूटा, शादी के 15 साल बाद लेंगे तलाक

इंडिया टुडे के पत्रकार गोपी उन्नीथन ने जब बच्चों से पढ़ाई में हो रही बाधा को लेकर सवाल किए तो सबका जवाब एक जैसा ही था. सभी को खराब नेटवर्क के चलते ऑनलाइन क्लासेज करने में दिक्कत हो रही थी. खासतौर पर जिनकी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई है उनके लिए तनाव ज्यादा बढ़ जाता है. विद्यार्थियों ने खराब नेटवर्क की वजह से कई क्लासेज मिस होने की बात कही. अब सोनू के टावर लगवाने से बच्चों की समस्या खत्म हो जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement