Advertisement

मदद के इंतजार में सैकड़ों लोग, सोनू सूद को भेज रहे चिट्ठियां, शेयर की तस्वीर

लॉकडाउन में शुरू हुआ से सिलसिला लगातार जारी है लोग सोनू सूद ने सोशल मीडिया या डाक के जरिए संपर्क करते हैं और इनमें से जितनों के लिए भी संभव हो पाता है सोनू मदद करने की पूरी कोशिश करते हैं.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने तमाम लोगों को उनके घर वापस लौटने में मदद की. उन्होंने बसों से लेकर हवाई जहाज तक का बंदोबस्त किया और इन बेबस लोगों को उनके घरों तक वापस लौटाया. लॉकडाउन अब गुजर चुका है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सोनू ने अपना काम बंद कर दिया है.

Advertisement

सोनू सूद अब भी जरूरतमंद लोगों की किसी न किसी तरह से मदद करते रहते हैं. लॉकडाउन में शुरू हुआ से सिलसिला लगातार जारी है लोग सोनू सूद ने सोशल मीडिया या डाक के जरिए संपर्क करते हैं और इनमें से जितनों के लिए भी संभव हो पाता है सोनू मदद करने की पूरी कोशिश करते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

हाल ही में सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बेहिसाब चिट्ठियां फर्श पर फैली नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में सोनू सूद ने लिखा, "हर दिन की कहानी. जीत तब होगी जब मदद की चिट्ठियां आनी बंद होंगी और हर परिवार खुशहाल होगा." सोनू का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बेहिसाब लोगों ने इसे लाइक और रीट्वीट किया है. एक यूजर ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, "ये बता रहा है कि देश में लोगों को सरकारों पर नहीं सोनू जैसे लोगों पर ज्यादा भरोसा है. लोकतंत्र के सॉफ्टवेयर में बड़ा वायरस है. जब तक हम गुड गवर्नेंन्स पर फोकस नहीं करेंगे तब तक ये सब मदद बेकार जाएगी. आज ये चिट्ठी लिख रहे हैं कल कोई और."

Advertisement

इसी तरह तमाम लोगों ने कमेंट करके सोनू के काम की तारीफें की हैं और कहा है कि जो काम असल में सरकार को करना चाहिए वो सोनू सूद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "काश! हर अमीर सोनू सूद जैसा महान जनसेवक होता तो आज हिंदुस्तान में कोई भूखा, बेरोजगार और गरीब न होता."

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement