Advertisement

क्यों Sonu Sood नहीं रहे पंजाब के स्टेट आइकन? सामने आई वजह

अभी भी वे अपने इस अप्रोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. मगर एक ताजा खबर उनके फैंस का दिल तोड़ सकती है. एक्टर को एलेक्शन कमीशन ने स्टेट आइकन ऑफ पंजाब के पद से हटा दिया है.

सोनू सूद सोनू सूद
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • चुनाव आयोन ने एक्टर का नाम लिया वापस
  • साल 2020 में स्टेट आइकन ऑफ पंजाब बने थे सोनू

कोरोना काल में जिस तरह से सोनू सूद ने देशवासियों की मदद की है शायद ही किसी ने की हो. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में एक्टर सोनू सूद ने देशवासियों का कष्ट समझा था और अपनी तरफ से लोगों की मदद करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. एक्टर को देशभर के लोगों से ढेर सारा प्यार और सम्मान भी मिला था. अभी भी वे अपने इस अप्रोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. मगर एक ताजा खबर उनके फैंस का दिल तोड़ सकती है. एक्टर को एलेक्शन कमीशन ने स्टेट आइकन ऑफ पंजाब के पद से हटा दिया है. 

Advertisement

1 साल तक बने रहे पंजाब के स्टेट आइकन
एलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने इस बात का फैसला लिया है कि सोनू सूद अब पंजाब के स्टेट आइकन नहीं रहेंगे. पंजाब के चीफ एलक्ट्रॉल ऑफिसर डॉक्टर एस करुणा राजू ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है. 4 जनवरी 2021 को सोनू सूद को इस उपाधि से हटा दिया गया है. सोनू सूद को साल 2020 में स्टेट आइकन ऑफ पंजाब घोषित किया गया था. उनके शानदार काम और जज्बे को देखते हुए ये फैसला लिया गया था. सोनू सूद ने खुद भी इस खबर की पुष्टि कर दी है और ट्वीट कर फैंस को इस बारे में बताया है. एक्टर ने कहा है कि अब इस सफर का अंत हो गया है. उन्होंने और ECI ने आपसी सेहमति से ये फैसला लिया है. 

Advertisement

 

 

सोनू सूद के पंजाब के स्टेट आइकन के पद से हटने के बाद कई तरह की बातें बननी शुरू हो गई थीं. पर अब सोनू सूद के इस फैसले की वजह सामने आ चुकी है. असल में इस साल सोनू सूद की बहन मालविका सूद राजनीति के मैदान में उतरने के लिये कमर कस चुकी हैं. मालविका सूद ने मोगा जिले के सच्चर से चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है. बहन के ऐलान के बाद सोनू सूद ने आयोग के दायित्व और जिम्मेदारियों से मुक्त होने का फैसला किया. ताकि राज्य की जनता के साथ किसी तरह का अन्याय न हो सके. 

कौन करता है Sonu Sood को फंडिंग? एक्टर बोले- अब तो IT वाले भी आ चुके, सबको पता है

2020 में बने थे स्टेट आइकन
सोनू सूद 2020 में  स्टेट आइकन बने थे. एक्टर को जब इस बारे में पता चला था तो वे काफी खुश भी हुए थे. उन्होंने अपने इमोशन्स एक्सप्रेस करते हुए कहा था कि- 'मैं इस सम्मान को पाकर काफी खुश मेहसूस कर रहा हूं. मैं पंजाब में पैदा हुआ हूं और अब ये खबर मुझे काफी इमोशनल कर रही है. मुझे खुशी है कि मेरे राज्य को मुझपर भरोसा है. इससे मेरा हौसला बढ़ा है और मैं इसी तरह कड़ी मेहनत करता रहूंगा.'

Advertisement

एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो लोगों की मदद करने के साथ ही सोनू सूद अपने वर्क फ्रंट पर भी काफी सक्रिय हैं. उनके पास आचार्य, फतेह और पृथ्वीराज जैसी फिल्में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement