Advertisement

Samrat Prithviraj की बॉक्स ऑफिस पर सुस्त कमाई, कलेक्शन पर क्या बोले Sonu Sood?

सम्राट पृथ्वीराज को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. सम्राट पृथ्वीराज के कलेक्शन की बात करें मूवी ने 10.70 करोड़ के साथ खाता खोला था. एक इंटरव्यू में सोनू सूद से फिल्म को टिकट खिड़की पर उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स ना मिलने पर सवाल किया गया. जानें एक्टर ने क्या कहा?

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST
  • सम्राट पृथ्वीराज में लीड रोल में अक्षय कुमार
  • चांद बरदाई के रोल में दिखे सोनू सूद
  • सोनू की एक्टिंग की तारीफ

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर रही है. फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं कि ये बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला देगी, पर खिलाड़ी कुमार की मूवी को शानदार रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इसी पर अब सोनू सूद ने रिएक्ट किया है.

सम्राट पृथ्वीराज के बिजनेस पर क्या बोले सोनू सूद?

सोनू सूद में मूवी सम्राट पृथ्वीराज में चांद बरदाई का रोल प्ले किया है. उनके काम की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोनू सूद से फिल्म को टिकट खिड़की पर उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स ना मिलने पर सवाल किया गया. इसके जवाब में एक्टर ने कहा- ये फिल्म स्पेशल है. मुझे शानदार किरदार निभाने का मौका मिला. लोगों ने काफी प्यार भी दिया. मैं दर्शकों के प्यार के लिए उनका शुक्रगुजार हूं.

Advertisement

10 साल में इतना बदला है भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee का लुक, फिर भी आंटी-बूढ़ी कहकर मजाक उड़ाते हैं लोग

''शायद  फिल्म को उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं मिला लेकिन हमें इसे स्वीकारने की जरूरत है कि पैनडेमिक के बाद चीजें बदल गई हैं. मैं तो कहूंगा कि मैं इससे खुश हूं और जिस तरह लोगों ने प्यार बरसाया है.''

सम्राट पृथ्वीराज ने तीन दिन में कितने कमाए

सम्राट पृथ्वीराज के कलेक्शन की बात करें मूवी ने 10.70 करोड़ के साथ खाता खोला था. शनिवार को फिल्म ने 12.60 करोड़ और रविवार को 16.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 39.40 करोड़ कमाए. अक्षय कुमार की फिल्म वर्किंग डेज में कैसा कलेक्शन करती है, इसपर सबकी नजरें टिकी हैं. अक्षय की मूवी सम्राट पृथ्वीराज की कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 से तुलना करें तो खिलाड़ी कुमार मात खाते दिखते हैं.

Advertisement

10 साल में इतना बदला है भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee का लुक, फिर भी आंटी-बूढ़ी कहकर मजाक उड़ाते हैं लोग

सम्राट पृथ्वीराज को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. क्रिटिक्स को फिल्म ठीक ठाक लगी है. अक्षय की एक्टिंग और डायरेक्शन पर लोगों ने सवाल उठाए हैं. इस फिल्म से ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उनका काम फिल्म में ठीक ठाक है. देखना होगा इस फिल्म के बाद मानुषी का करियर क्या मोड़ लेता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement