Advertisement

'एक और मां का बेटा चला गया', सिद्धू मूसेवाला की याद में Sonu Sood ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

सिद्धू मूसेवाला की मौत से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का भी दिल टूट गया है. एक्टर ने सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए एक इमोशल पोस्ट शेयर की है, जो किसी की भी आंखें नम कर सकती है. अगर आपने अब तक सोनू सूद की पोस्ट नहीं देखी तो यहां देख लीजिए...

सिद्धू मूसेवाला अपनी मां के साथ और सोनू सूद सिद्धू मूसेवाला अपनी मां के साथ और सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • सिद्धू मूसेवाला की याद में सोनू सूद ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
  • सिंगर को नम आंखों से याद कर रहे फैंस

एक मां के लिए उसके जवान बेटे को खो देने का गम कितना बड़ा होता है, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. लेकिन पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां इस दर्द से गुजर रही हैं. सिद्धू की मां के दिल पर इस समय क्या गुजर रही होगी, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. लेकिन सिद्धू मूसेवाला की मौत से सिर्फ उनका परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा देश सदमे में है.

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला के मां के दर्द को बयां करती है सोनू सूद की पोस्ट
सिद्धू मूसेवाला की मौत से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का भी दिल टूट गया है. एक्टर ने सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए एक इमोशल पोस्ट शेयर की है, जो किसी की भी आंखें नम कर सकती है. 

सोनू सूद ने सिद्धू मूसेवाला की उनकी मां संग एक खास तस्वीर शेयर की है. फोटो में सिंगर अपनी मां को कुछ दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. सिद्धू और उनकी मां को देखकर ही उनके बीच के स्ट्रॉन्ग बॉन्ड और प्यार का अंदाजा लगाया जा सकता है. दिल को छू लेने वाली इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा- एक और मां का बेटा चला गया 💔 #RIPSidhuMoosewala. 

Sidhu Moose wala की मौत की तारीख से इस गाने का खास कनेक्शन, आपने देखा? 

Advertisement

सोनू सूद की दिल छू लेने वाली पोस्ट पर हम तो बस यही कहेंगे कि एक मां का लाडला बेटा भले ही उनसे दूर चला गया है. लेकिन अपनी मां की हर हर सांस और याद में वो हमेशा जिंदा रहेंगे.

'...मुझे गलत मत समझो', Sidhu Moosewala की मौत के बाद आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल 

सिद्धू मूसेवाला के नाम हैं शानदार गाने

सिद्धू मूसेवाला ने अपने करियर में शानदार गाने दिए हैं. फैंस के बीच उनके गानों के साथ सिंगर का स्वैग और स्टाइल भी काफी फेमस था. सिद्धू अपने कई गानों में बंदूक का इस्तेमाल करते दिखे थे, जिसपर बवाल भी हुआ. लेकिन उन्हें फैंस का हमेशा ही बेशुमार प्यार मिला. 

इस रौशन सितारे के यूं चले जाने पर हर इंसान दुखी है. मीका सिंह, प्रिंस नरूला, मुनव्वर फारूकी, करण कुंद्रा समेत कई सेलेब्स ने भी सिंगर के निधन पर शोक जताया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement