Advertisement

सोनू सूद से मांगा चुनावी टिकट तो एक्टर ने खड़े कर दिए हाथ, दिलचस्प है वजह

हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया जब एक यूजर ने सोनू सूद से इलेक्शन का टिकट मांग लिया. हालांकि एक्टर जो जवाब दिया वो उससे भी ज्यादा फनी है. अब ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए. सोनू सूद ने लाखों प्रवासी मजदूरों की मदद की. उन्होंने इन मजदूरों को न सिर्फ सही सलामत उनके घर पहुंचाया बल्कि उनके रहने खाने और कामकाज की भी व्यवस्था की. सोनू ने तब जो काम शुरू किया उसे किसी न किसी स्तर पर अब भी जारी रखे हुए हैं.

Advertisement

हालांकि तमाम लोग ऐसे भी हैं जिन्हें असल में मदद की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी वह सोनू सूद को ट्वीट करके किसी न किसी तरह की मदद उनसे मांग लेते हैं. कुछ मामले तो काफी फनी होते हैं जिन्हें सोनू सूद रीट्वीट भी करते हैं. हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया जब एक यूजर ने सोनू सूद से इलेक्शन का टिकट मांग लिया.

इस यूजर ने ट्वीट किया, "सोनू सर इस बार हमें बिहार के (भागलपुर) से विधानसभा चुनाव लड़ना है! और जीत कर सेवा करनी है, बस सोनू सर आप सिर्फ मुझे #भाजपा से #टिकट दिला दो." ये ट्वीट देखकर सोनू सूद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा, "बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के अलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई."

Advertisement

उधर सोनू सूद को टैग करके इस तरह का ट्वीट करने के लिए अन्य यूजर्स ने उस यूजर की क्लास लगा दी. एक यूजर ने उसे जवाब देते हुए लिखा, "सर सेवा करने के लिए राजनेता बनना जरूरी नहीं है... और कम से कम सोनू भाई को टैग करके ऐसे काम मत करो... वो खुद एक मिसाल हैं बिना स्वार्थ के सेवा करने वालों की.. दिल से बहुत आभार हैं आपको सोनू सूद."

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement