Advertisement

दूध की बर्बादी पर ट्रोल हुए थे सोनू सूद, अब फैंस से की ऐसा ना करने की अपील

इससे पहले जब सोनू की तस्वीर को दूध से नहलाने का वीडियो सामने आया था तो एक्टर ने जवाब में बस आभार लिखा था. जिसकी कई लोगों ने आलोचना भी की थी. लोगों का कहना था कि सोनू को अपनी तस्वीर पर दूध चढ़ाने से फैंस को मना करना चाहिए.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

कोरोना काल में लोगों के मसीहा बने सोनू सूद ने विपत्ति की घड़ी में सराहनीय काम किया है. कई लोग तो उन्हें भगवान का दर्जा तक दे रहे हैं. बीते कई दिनों से तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जहां फैंस सोनू की तस्वीर पर दूध चढ़ा रहे हैं. दूध की बर्बादी पर इन फैंस को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. अब सोनू ने भी अपने फैंस से दूध को बर्बाद ना करने की अपील की है.

Advertisement

फैंस से सोनू सूद ने क्या की अपील?
सोनू ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जहां पर आंध्र प्रदेश कुरनूल और नेल्लोर में सोनू सूद की तस्वीर को लोग दूध से नहला रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- आभार. लेकिन मैं आप सभी से विनती करता हूं कि दूध को किसी जरूरतमंद इंसान के लिए सुरक्षित रखें. सोनू ने राज्य के इस इलाके में ऑक्सीजन प्लांट लगवाए थे. इसी खुशी में एक्टर का आभार जताते हुए लोग सोनू की फोटो को दूध से नहलाते दिखे.

पाकिस्तान में मिया खलीफा का टिकटॉक अकाउंट बैन, PAK सरकार पर भड़कीं एक्स पोर्न स्टार

 

इससे पहले जब सोनू की तस्वीर को दूध से नहलाने का वीडियो सामने आया था तो एक्टर ने जवाब में बस आभार लिखा था. जिसकी कई लोगों ने आलोचना भी की थी. लोगों का कहना था कि सोनू को अपनी तस्वीर पर दूध चढ़ाने से फैंस को मना करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा था- आभार तो ठीक है सर लेकिन मना करो उन्हें. 

Advertisement

ब्लैक आउटफिट में दिखा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का गॉर्जियस लुक, दोस्तों संग दिया पोज
 

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी सोनू की तस्वीर पर दूध चढ़ाने वालों की निंदा की थी. उनका कहना था कि इस तरह दूध की बर्बादी करना खुद सोनू सूद को भी पसंद नहीं आएगा. कई लोग भूखे मर रहे हैं और कुछ मूर्ख लोग हैं कि ऐसे दूध को बर्बाद कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement