Advertisement

फिल्म के 100 करोड़ कमाने से ज्यादा खुशी, देता है किसी को ऑक्सीजन पहुंचाना: सोनू सूद

ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी को पूरा करने के लिए सोनू अपनी ओर से पूरी कोश‍िश कर रहे हैं. इसमें वे काफी हद तक सफल भी हुए. लोगों की मदद करने में जिस खुशी का आभास होता है, उसे बताते हुए सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

कोरोना वायरस ने भारत में त्रासदी का आलम पैदा कर दिया है. इस बेहद कठ‍िन हालात में बॉलीवुड सेल‍िब्रिटीज भी अपनी ओर से सहायता का हाथ बढ़ा रहे हैं. एक्टर सोनू सूद भी कोरोना महामारी में एक बार फिर लोगों की हर संभव सहायता करने में जुटे हुए हैं. 

ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी को पूरा करने के लिए सोनू अपनी ओर से पूरी कोश‍िश कर रहे हैं. इसमें वे काफी हद तक सफल भी हुए. लोगों की मदद करने में जिस खुशी का आभास होता है, उसे बताते हुए सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है. 

Advertisement

सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा- 'आधी रात के समय, बेड्स का इंतजाम करने के लिए अगर आप ढेर सारी कॉल्स कर सकते हैं और कुछ लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था कर सकते हैं, तो सच कहता हूं...ये लाखों गुना अध‍िक संतुष्ट‍ि देता है जितनी एक 100 करोड़ की फिल्म नहीं दे पाती. जब लोग अस्पतालों के बाहर बेड के इंतजार में खड़े रहते हैं तो नींद नहीं आती है'. 

संबंध‍ित खबरें: बिग बॉस हारकर भी खतरों के खिलाड़ी के सबसे महंगे कंटेस्टेंट बने राहुल वैद्य!

सोनू ने उठाया लोगों की कोरोना जांच का जिम्मा 

मालूम हो सोनू ने ट्वीट कर कोविड-19 हेल्प लॉन्च करने का ऐलान भी किया है. उन्होंने बताया कि इस ऐप के जरिए लोग फ्री में कोविड-19 टेस्ट करा सकते हैं और डॉक्टर से सलाह भी ले सकते हैं. सोनू सूद ने यह फाउंडेशन सूद फाउंडेशन, हील वेल 24 और कृष्णा डायग्नॉस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के साथ कोलैबोरेशन में किया है. उन्होंने लिखा, "आप लोग आराम करिए, मुझे टेस्ट हैंडल करने दीजिए. फ्री कोविड-19 हेल्प लॉन्च कर रहा हूं, जिसमें मैंने हील वेल 24 और कृष्णा डायग्नॉस्टिक और सूद फाउंडेशन की मदद ली है." 

Advertisement

संबंध‍ित खबरें: ब्लड कैंसर से जंग लड़ रहीं किरण खेर, अनुपम खेर ने दिया पत्नी का हेल्थ अपडेट

पिछले साल लॉकडाउन में भी की थी मदद 

सोनू की यह बात काफी गहरी है. उन्होंने पिछले साल भी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में लोगों की भरपूर मदद की थी. मजदूरों को उनके घर पहुंचाना, स्टूडेंट्स को किताबें, विदेशों से लोगों को वापस लाना सह‍ित कई नेक काम सोनू ने क‍िए. लोगों ने उनकी दर‍ियाद‍िली देख उन्हें मसीहा तक कीना शुरू कर दिया था. पिछले साल से ही सोनू लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. इस बार भी वे जी-जान से लोगों तक मदद पहुंचाने में डटे हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement