Advertisement

कंगना रनौत को अवॉर्ड, आपके नाम पर क्यों विचार नहीं हुआ? जवाब में क्या बोले एक्टर सोनू सूद

सक्रिय राजनीति में आने पर सोनू सूद ने कहा- 'मैं कोई भी प्लेटफॉर्म ज्वॉइन कर सकता हूं जहां टांग ख‍िंचाई ना की जाती हो और आपको काम करने की आजादी मिले. यह प्लेटफॉर्म राजनीतिक भी हो सकता है और गैरराजनीतिक भी.

सोनू सूद सोनू सूद
मनजीत सहगल
  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • पद्म पुरस्कार न मिलने पर क्या बोले सोनू सूद
  • लॉकडाउन में की थी लोगों की मदद
  • सक्रिय राजनीति में आने पर ये है विचार

देश में पद्म पुरस्कारों की चर्चा है. इस बीच बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की है. सोनू सूद से जब अभिनेत्री कंगना रनौत को पद्म श्री पुरस्कार मिलने और इस अवॉर्ड के लिए उनके नाम पर विचार न किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने इसका सधे शब्दों में जवाब दिया. पिछले साल लॉकडाउन में हजारों लोगों की मदद कर चर्चा में रहे सोनू सूद ने कहा कि ऐसा क्यों हुआ, ये सोचने वाला सवाल है. 

Advertisement

आजतक ने सोनू सूद से लंबी बातचीत की. कंगना रनौत को पद्म श्री पुरस्कार मिलने और उनके नाम पर विचार न किए जाने पर एक्टर सोनू सूद ने कहा- This is a question of  thinking.

उन्होंने कहा कि उनका समाजसेवा का काम जारी रहेगा. सोनू सूद के अनुसार उन्होंने 22 हजार छात्रों की मदद की है.

सक्रिय राजनीति में आने पर सोनू सूद ने कहा- 'मैं कोई भी प्लेटफॉर्म ज्वॉइन कर सकता हूं जहां टांग ख‍िंचाई ना की जाती हो और आपको काम करने की आजादी मिले. यह प्लेटफॉर्म राजनीतिक भी हो सकता है और गैरराजनीतिक भी. हमने 22 हजार छात्रों की पढ़ाई को स्पॉन्सर किया है.'

भारतीय होने की सबसे अच्छी बात क्या है? ये है Priyanka Chopra का जवाब

सोनू सूद ने किया किसानों का समर्थन 

लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन पर भी सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- 'मैं किसानों का समर्थन करता हूं, उन्हें उनका हक मिलना चाह‍िए. हम उनकी बदौलत खाना खाते हैं.' सोनू ने किसान आंदोलन की शुरुआत से ही अपनी मुखर समर्थन दिखाया है. हालांकि उन्होंने सरकार के ख‍िलाफ भी कभी कुछ नहीं कहा है. इसके अलावा उन्होंने अपनी बहन मालव‍िका को सपोर्ट करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि उनकी बहन राजनीति में आ सकती हैं. सोनू सूद ने कहा कि AAP और कांग्रेस दोनों ही अच्छी पार्टी है.

Advertisement

Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding: राजकुमार-पत्रलेखा के प्री-वेडिंग फंक्शन की Inside Photos

IT रेड पर सोनू सूद ने कही ये बात 

कुछ समय पहले सोनू सूद के घर इनकम टैक्स (IT) विभाग की रेड पड़ी थी. एक्टर पर पैसों के घोटाले का आरोप लगाया गया था. सोनू ने कई दफा इसपर रिएक्शन भी दिया है. उन्होंने आईटी की जांच में पूरा सहयोग दिया था और अपने आप को सही बताया था. अब उन्होंने इसपर कहा- 'वह परीक्षा का समय था जिसका लोगों के लिए मेरे काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम आगे भी मरीजों के लिए फ्री डायल‍िस‍िस करते रहेंगे.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement