
आजतक एजेंडा 2021 के पहले दिन फिल्म स्टार सोनू सूद इवेंट में नजर आए. सोनू ने इस इवेंट में मॉडरेटर नेहा बाथम से बात की. बातचीत के दौरान सोनू सूद ने बताया कि वह कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रान से निपटने के बारे में बात की. सोनू सूद ने बताया कि उनकी इस नए वेरिएंट से निपटने के लिए उनकी क्या तैयारी है.
ओमीक्रोन का सामना कैसे करेंगे सोनू?
सोनू सूद कहते हैं, ''मैं हमेशा खड़ा हूं. मैं लोगों की मदद कर रहा हूं. मेरा फोन 24 घंटे बजता है. रात में भी बजता है और हम तब भी जवाब देते हैं. जैसा मैंने कहा है देशभर में हमारा कॉन्टैक्ट है. हमारे लोग हैं. हमारा सिस्टम है. किसी भी चीज की जरूरत है तो हम पहुंच सकते हैं. मुझे लगता है कि कोई भी इंसान जब जरूरत में होना है तो अगर आप उसका हाथ थामने के लिए आगे हाथ बढ़ाते हैं तो उससे बहुत फर्क पड़ता है.''
कौन करता है Sonu Sood को फंडिंग? सोनू सूद बोले- अब तो IT वाले भी आ चुके, सबको पता है
सोनू ने आगे अकह, ''सबसे बड़ी सीख जो मुझे मिली वो ये है, लोग मुझे बोलते थे कि तू कैसे मदद करता है. तुझे कैसा बेड मिल जाते हैं. मैं उनसे कहता हूं कि मैं किसी अनजान को किसी अनजान के लिए दो बार कॉल करने के लिए दो बार नहीं सोचता. कभी कभी हम सोचते हैं कि मैंने इस इंसान की एक बार मदद ले ली है अब मैं दोबारा कैसे कॉल करूं. आप दस बार कॉल कीजिए. आप बोलिए कि मैं जिसकी मदद करना चाहता हूं मैं उसे नहीं जानता हूं आप प्लीज मेरी मदद कीजिए और विश्वास कीजिए आपकी मदद होगी.''
कहां से आती हैं मदद के लिए फंडिंग?
सोनू सूद ने कोरोना काल की शुरुआत से ही जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. ऐसे में आजतक एजेंडा 2021 में सोनू से पूछा गया कि उनके पास मदद के लिए पैसे कहां से आ रहे हैं? कौन उनको फंडिंग दे रहा है? इस बात का जवाब सोनू सूद ने अपने अंदाज में दिया. सोनू सूद ने कहा कि जब लोग कुछ भला करने चलते है तो कोई ना कोई ऐसा होता है जो उनका रास्ता रोकने की कोशिश करता है. मुझे भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन वह अपनी राह पर बने हुए हैं. सोनू ने कहा कि अब तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी मेरे घर आकर देख चुका है कि मेरे पास पैसे कहां से आ रहे हैं.