Advertisement

कोरोना काल में अस्पताल में नहीं बेड, क्या सोनू सूद खोलेंगे अस्पताल? ट्वीट ने किया इशारा

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद गरीबों के मसीहा के नाम से जाने जाते हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने महामारी द्वारा दी गई सबसे बड़ी सीख का जिक्र किया है.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया है कि वे अच्छे एक्टर के साथ बेहतरीन इंसान भी हैं. सोनू सूद गरीबों के मसीहा के नाम से जाने जाते हैं. लॉकडाउन के बाद से ही लोग सोनू सूद से अपनी दिक्कतें शेयर करने लगे, जिसको देख सोनू सूद उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहे. महामारी का कहर पूरे देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. रोजाना लाखों केस सामने आ रहे हैं. इसी को देख सोनू सूद ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने महामारी द्वारा दी गई सबसे बड़ी सीख का जिक्र किया है. 

Advertisement

एक्टर ने शेयर किया ट्वीट 
सोनू सूद ने ये ट्वीट कुछ देर पहले ही शेयर किया है. ट्वीट को शेयर करत हुए एक्टर ने लिखा, "महामारी की सबसे बड़ी सीख, देश बचाना है तो और अस्पताल बनाना है. ट्वीट से ये इशारा भी मिल रहा है कि जल्द मदद के लिए सोनू सूद अस्पताल भी खोल सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्ट‍ि नहीं की है. 

सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही दर्शक उनके इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रियां दे रहे हैं. 

उनके इस ट्वीट पर काफी कमेंट देखने को मिल रहे है एक यूजर ने लिखा, "जी सर, लेकिन उन हॉस्पिटल में डॉक्टर भी तो होने चाहिए जिनकी कमी है इंडिया में" दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आपकी सीख पसंद आई" बता दें कि सोनू सूद कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने और उन्हें स्थगित करने की भी मांग करते हुए नजर आए. जिसके बाद सोनू सूद का एक ट्वीट देखने को मिला, जिसमें उन्होंने लिखा, "आखिरकार यह हो ही गया, सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं."

Advertisement

आपको बता दें कि एक्टर महामारी के बीच आम लोगों के लिए मसीहा साबित हुए. लॉकडाउन के दौरान, सोनू सूद ने काफी जरूरतमंदों की मदद की है. उन्होंने गरीब प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचवाया. साथ में उनके खाने पीने का ख्याल रखा और उनके लिए रोजगार तक की व्यवस्था करवाई. अब उन्हें वास्तविक जीवन में भी 'हीरो' माना जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement