Advertisement

जब सोनू सूद को देखने उमड़ी भीड़, बीच सड़क पर परिवार ने मांगी मदद, एक्टर ने किया ये

सोनू ने सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें हजारों लोगों की भीड़ उन्हें देखने के लिए उनके पीछे-पीछे चलती नजर आ रही है. एयरपोर्ट से निकलने के बाद सोनू कार में बैठते हैं. पुलिस की सुरक्षा के बीच सोनू अपनी कार के सनरूफ से लोगों का अभ‍िनंदन करते हैं.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • सोनू सूद ने विजयवाड़ा से शेयर किया वीड‍ियो
  • लोगों का किया शुक्रिया अदा
  • पर‍िवार की मदद को गाड़ी से उतरे एक्टर

लोगों की मदद करने की राह पर निकले एक्टर सोनू सूद देश के करोड़ों लोगों के दिल पर राज करते हैं. अब तक जिस एक्टर को पर्दे पर मार-धाड़ करते देखा गया था, उन्होंने पैन्डेमिक में अपनी छव‍ि इस कदर बदल डाली कि लोग उन्हें पूजने लगे हैं. आज हर एक नजर सोनू की तरफ उम्मीद से उठती है. उनकी एक झलक पाने को हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. ऐसा ही कुछ नजारा हाल ही में विजयवाड़ा में देखने को मिला था.

Advertisement

सोनू ने सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें हजारों लोगों की भीड़ उन्हें देखने के लिए उनके पीछे-पीछे चलती नजर आ रही है. एयरपोर्ट से निकलने के बाद सोनू कार में बैठते हैं. पुलिस की सुरक्षा के बीच सोनू अपनी कार के सनरूफ से लोगों का अभ‍िनंदन करते हैं. उन्हें देख हजारों लोग गाड़‍ियों में, बाइक में तो कुछ पैदल ही उनके पीछे देखे जा सकते हैं. 

18 साल बाद बेन एफ्लेक संग रेड कारपेट पर जेनिफर लोपेज, किसिंग वीडियो वायरल

सोनू ने मह‍िला को मदद का दिलाया भरोसा   

इस बीच सड़क पर एक पर‍िवार मदद का बोर्ड लिए हाथ जोड़े सोनू की राह तकता नजर आया. वीड‍ियो में आगे देखा जा सकता है कि सोनू गाड़ी से उतरकर उस पर‍िवार के पास जाते हैं. रोती-बिलखती मह‍िला सोनू के पास आती है और मदद की गुहार लगाते हुए एक्टर के पैर पड़ने लगती है. वीड‍ियो में सोनू की आवाज साफ नहीं है पर उनके एक्शन से पता चलता है कि उन्होंने पर‍िवार को मदद की सांत्वना दी है. 

Advertisement

Rihanna का न्यूड फोटोशूट, मैगजीन कवर पर छाई पॉप स्टार की बोल्डनेस

एक्टर पर फैंस ने बरसाए फूल, की आतिशबाजी 

एक्टर की दर‍ियाद‍िली का यह प्रमाण पहले भी देखा जा चुका है. 1 मिनट 47 सेकेंड के इस वीड‍ियो में सोनू का धमाकेदार अंदाज में स्वागत भी देखा जा सकता है. उनके आने की खुशी में विजयवाड़ा के लोगों ने उनपर फूल बरसाए और आतिशबाजी की. 

लोगों का यह प्यार और सम्मान देख खुद एक्टर भी फूले नहीं समाए. उन्होंने इस वीड‍ियो को पोस्ट कर विजयवाड़ा के लोगों को धन्यवाद दिया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement