Advertisement

सोनू सूद की तस्वीर देखकर बोले यूजर्स- 'ये गोबर है, पंजाब दी मिट्टी नहीं सर'

कमेंट बॉक्स में सोनू सूद का मजाक उड़ाते हुए ढेरों ट्वीट आ रहे हैं. यूजर्स सोनू सूद पर चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि सर ये मिट्टी नहीं गोबर है. एक यूजर ने लिखा- सर आप जिसे मिट्टी समझ रहे हो दरअसल वो गोबर है. सोनू सूद के इस ट्वीट को पोस्ट करने के बाद से यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया है.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • सोनू सूद की पोस्ट का उड़ा मजाक
  • सोनू सूद की तस्वीर हुई वायरल
  • पृथ्वीराज चौहान में आएंगे नजर

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कभी अपने नेक कामों की वजह तो कभी फिल्मी प्रोजेक्ट और तस्वीरों की चलते, सोनू सूद लाइमलाइट में बने रहते हैं. सोनू सूद को कभी कभी ट्रोलिंग से भी दो चार होना पड़ता है. एक्टर के नए ट्वीट ने यूजर्स को उन्हें ट्रोल करने का बहाना दे दिया है.

सोनू सूद की 'मिट्टी' को लोगों ने बताया गोबर, उड़ा मजाक
सोनू सूद ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. वे पंजाब में हैं. पंजाब की मिट्टी की खुशबू के बारे में बताते हुए सोनू सूद ने तस्वीरें साझा कीं. इन फोटोज को शेयर करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा- मेरे पंजाब दी मिट्टी दी खुशबू. तस्वीरों में एक्टर उपलों के सामने बैठकर पोज दे रहे हैं. उनके चारों तरफ उपले रखे हुए हैं. सोनू सूद के इस ट्वीट को पोस्ट करने के बाद से यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया है.

Advertisement

Rajkummar Rao Patralekhaa Reception: राजकुमार के रिसेप्शन में पहुंचे VIP गेस्ट, CM खट्टर ने दिया न्यूली मैरिड कपल को आशीर्वाद
 

कमेंट बॉक्स में सोनू सूद का मजाक उड़ाते हुए ढेरों ट्वीट आ रहे हैं. यूजर्स सोनू सूद पर चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि सर ये मिट्टी नहीं गोबर है. एक यूजर ने लिखा- सर आप जिसे मिट्टी समझ रहे हो दरअसल वो गोबर है. एक नहीं बल्कि ज्यादातर यूजर्स ने ट्वीट कर सोनू की खिंचाई करते हुए उन्हें ये बात याद दिलाई है कि वो मिट्टी नहीं गोबर के पास बैठे हैं. दूसरे शख्स ने लिखा- गोबर के पास बैठकर मिट्टी की खूशबू बता रहे हैं. एक शख्स लिखता है- यहां भी झोल.

दुल्हन बनीं Patralekhaa ने हाथों में नहीं लगाई मेहंदी, इस बंगाली ट्रेडिशन को किया फॉलो
 

एक शख्स का कमेंट काफी मजेदार है. उसने लिखा- सर मिट्टी की धुन में शायद आप बगल में रखे गोबर भूल गए हैं. कई लोग कमेंट बॉक्स में सोनू सूद से नौकरी मांगते भी दिखे. वैसे, खूशबू चाहे मिट्टी की हो या गोबर की, सोनू सूद के इस पोस्ट ने लोगों को हंसने का मौका जरूर दिया है. उनका ये पोस्ट वायरल हो गया है.

Advertisement

सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज चौहान है. अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर की मूवी में वे अहम रोल में दिखेंगे. सोनू सूद सामाजिक कामों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वे जरूरतमंदों की मदद कर कईयों के मसीहा, भगवान बन गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement