
यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं. सबसे ज्यादा चिंताजनक बात ये है कि यूक्रेन में अभी भी कुछ भारतीय लोग फंसे हुए हैं. जिन्हें लेकर बॉलीवु़ड एक्टर और लोगों के मसीहा सोनू सूद चिंता में हैं.
सोनू सूद की भारतीय दूतावास से अपील
सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा- 18000 भारतीय स्टूडेंट्स और कई परिवार जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं, मुझे उम्मीद है सरकार उन्हें वापस लाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही होगी. मैं भारतीय एंबेसी से वहां फंसे लोगों को बाहर निकालने का वैकल्पिक मार्ग खोजने की अपील करता हूं. उनकी सलमाती की दुआ करता हूं.
'गंगूबाई' का मुकदमा सुनते हुए जस्टिस इंदिरा ने सुनाई दर्दनाक सच्ची घटना, कोर्टरूम में पसरा सन्नाटा
सोनू सूद ही नहीं इन छात्रों के परिजनों को भी इनकी चिंता सता रही है. ज्यादातर स्टू़डेंट यूक्रेन मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे. बात करें, यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग की तो गुरुवार सुबह से यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई जारी है. यूक्रेन के अलग अलग जगहों पर कई धमाके सुने गए. दोनों देशों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. पूरी दुनिया में यूक्रेन और रूस की जंग ने खलबली मचा रखी है.
वहीं सोनू सूद की बात करें तो कोरोना काल में उनकी नेकदिली ने लोगों का दिल जीता. सोनू ने कई जरूरतमंदों की मदद की थी. प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया. लोगों की मदद करने का ये सिलसिला आज भी जारी है. सोनू तत्परता के साथ लोगों की मदद कर रहें हैं. ट्विटर पर सोनू से मदद की गुहार लगाने वालों की तादाद आज भी लाखों में होती है.