
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' में बिजी हैं. वो फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म करके उसे ईद 2025 तक तैयार करने के प्लान में हैं. इसके बाद सलमान अपने अगले प्रोजेक्ट्स की तरफ भी बढ़ेंगे. कुछ समय पहले खबर थी कि फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या सलमान के साथ जल्द फिल्म बनाएंगे.
सलमान संग फिल्म बना रहे सूरज, लाएंगे नया 'प्रेम'
सूरज ने सलमान की 'प्रेम' वाली छवि थिएटर्स में बहुत बेहतरीन तरीके से पेश की थी. अब फिल्ममेकर ने एक्टर संग 'प्रेम' को वापस लाने का प्लान बना लिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सूरज ने खुलासा किया है कि वो सलमान खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसकी स्क्रिप्ट पर वो फिलहाल काम कर रहे हैं.
सूरज ने कहा- हां, मैं सलमान के साथ फिल्म बना रहा हूं. लेकिन उसमें थोड़ा और समय लगेगा क्योंकि अब हमें ये स्वीकार करना पड़ेगा कि उनकी उम्र हो गई है. मुझे एक नया प्रेम बनाना पड़ेगा जो उनकी उम्र के हिसाब से उन्हें जचे.
'वो अभी तक जो करते आ रहे थे, आप वही सब उनसे अभी के समय में वो वैसा ही करेंगे ऐसा नहीं मान सकते. तो जो उनकी उम्र को सूट करे वैसा प्रेम बनाने में मुझे थोड़ा सा समय चाहिए ताकि मैं वही प्रेम बना सकूं जिसके अंदर वही मजाक, वही मस्ती और वही पुराने परिवार के गुण हों.'
सुपरहिट रही सलमान-सूरज की जोड़ी
सलमान खान और सूरज बड़जात्या ने एक साथ करीब 4 फिल्मों में काम किया है. जो सभी बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई हैं. सलमान और सूरज ने अपना फिल्मी करियर भी लगभग एक ही साथ शुरू किया था. जहां 1989 में आई 'मैंने प्यार किया' सलमान के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई, वहीं सूरज की पहली डायरेक्शन फिल्म भी लोगों को खूब पसंद आई.
इसके बाद दोनों एक बार फिर साल 1994 में 'हम आपके हैं कौन' फिल्म में साथ आए. जिसने उस समय के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला था. फिल्म की कहानी, कास्ट, गाने सभी एक से बढ़कर एक थे. उस फिल्म के गाने आज भी शादी या किसी शुभ प्रसंग में बजाए जाते हैं.
साल 1999 में दोनों एक मल्टी स्टारर फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में साथ आए. फिल्म में कई बड़े सुपरस्टार एक्टर शामिल थे. सलमान का किरदार भी लोगों को हर बार की ही तरह पसंद आया था. लेकिन इसके बाद, एक काफी लंबा गैप आया. करीब 16 सालों के बाद दोनों वापस एक साथ 2015 में फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में आए. और आते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली. हैरानी की बात ये रही है कि इन चारों फिल्मों में सलमान का नाम 'प्रेम' ही रखा गया है. अब सूरज एक बार फिर सलमान खान को प्रेम को अवतार में वापस ला रहे हैं. क्या हर बार की तरह इस बार भी सलमान-सूरज अपना 100% सक्सेस रेट कायम रख पाएंगे?