Advertisement

मैंने प्यार किया के लिए सूरज बड़जात्या को सलमान खान नहीं लगे थे फिट, ये था कारण

ये कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान का करियर बनाने में सूरज बड़जात्या और राजश्री प्रोडक्शन का बहुत बड़ा हाथ है. मगर सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया के लिए सलमान खान पहली च्वाइस नहीं थे. यहां तक कि वे तो फिल्म के लिए सूरज बड़जात्या को भाए भी नहीं थे.

सलमान खान संग सूरज बड़जात्या सलमान खान संग सूरज बड़जात्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

बॉलीवुड में सूरज बड़जात्या को फैमिली मूवीज बनाने के लिए जाना जाता रहा है. उन्होंने ढाई दशक से भी लंबे करियर में बहुत ही कम फिल्में बनाई हैं मगर उनकी हर एक फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. सबसे ज्यादा उनकी जोड़ी जमी सलमान खान के साथ. सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी शानदार रही. ये कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान का करियर बनाने में सूरज बड़जात्या और राजश्री प्रोडक्शन का बहुत बड़ा हाथ है. मगर सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया के लिए सलमान खान पहली च्वॉइस नहीं थे. यहां तक कि वे तो फिल्म के लिए सूरज बड़जात्या को भाए भी नहीं थे. सूरज के जन्मदिन पर बता रहे हैं फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो एक इंटरव्यू में सूरज बड़जात्या ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि सलमान खान उन्हें इस फिल्म के लिए बहुत छोटे लग रहे थे. पोर्टफोलियो में जो सलमान खान की फोटो थी उसे देखकर सूरज संतुष्ट नहीं हो पा रहे थे इसलिए सलमान का स्क्रीन टेस्ट भी किया गया. मगर इसके बाद भी बात नहीं बनी और सूरज को सलमान खान किसी भी तरह से इंप्रेस नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद सूरज बड़जात्या ने सलमान खान की जगह फिल्म में दूसरे किसी एक्टर की खोज शुरू कर दी थी. सलमान खान भी इस दौरान सूरज को सजेस्ट कर रहे थे जो उनकी जगह फिल्म में हीरो बन सकता है. सलमान की इस पोलाइटनेस और स्वीट जेस्चर से सूरज बड़े इंप्रेस हुए और उन्होंने सलमान को इस फिल्म में काम करने का मौका दे दिया. 

Advertisement

सलमान की जगह ले चुका था ये एक्टर मगर...

सलमान खान के अलावा इस फिल्म के लिए विंदु दारा सिंह, पीयूष मिश्रा, दीपक तिजोरी को फिल्म में कास्ट किया जा रहा था. फराज खान को तो फिल्म के लिए साइन कर भी लिया गया था. मगर उनकी तबीयत खराब हो गई और सलमान खान को फिल्म में साइन कर लिया गया. फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से ही एक नहीं रही बल्कि इस फिल्म ने सलमान खान के शानदार करियर की नींव रखी. 

सलमान संग सूरज बड़जात्या ने पहली बार साल 1989 में मैंने प्यार किया में काम किया. इसके बाद दोनों का साथ साल 1994 और 1999 में फिल्म हम आपके हैं कौन और हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्मों में भी देखने को मिला. पिछली बार दोनों साथ में साल 2015 में फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आए थे. फैन्स को इस एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी का साथ हमेशा अच्छा लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement