Advertisement

Sooraj Pancholi की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे Salman Khan, जैकलीन संग आएंगे नजर!

सूरज पंचोली बायोपिक में अपना हाथ आजमाना चाहते थे. फरवरी में इनकी हवा सिंह पर बायोपिक फिल्म आनी थी, लेकिन लगता है कि अब वह भी नहीं आने वाली है. सूरज का करियर संभालने सलमान खान एक बार फिर सामने आ गए हैं.

सलमान कान, सूरज पंचोली सलमान कान, सूरज पंचोली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • नई फिल्म में नजर आने वाले हैं सूरज पंचोली
  • सलमान खान करेंगे प्रोड्यूस

सुपरस्टार सलमान खान ने आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली को साल 2015 में फिल्म 'हीरो' से लॉन्च किया था. इस फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान ने संभाला था. निखिल आडवाणी ने इसका निर्देशन किया था. हैवी प्रमोशन के कारण भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. इसके बाद सूरज की दो फिल्में और आईं, 'सैटेलाइट शंकर' और 'टाइम टू डांस'. टिकट विंडो पर यह भी फ्लॉप रहीं. 

Advertisement

बचाव में आए सलमान
सूरज पंचोली बायोपिक में अपना हाथ आजमाना चाहते थे. फरवरी में इनकी हवा सिंह पर बायोपिक फिल्म आनी थी, लेकिन लगता है कि अब वह भी नहीं आने वाली है. सूरज का करियर किसी भी दिशा में नहीं जा रहा है, ऐसे में सलमान खान एक बार फिर इनके बचाव में सामने आ गए हैं. पीपिंगमून के मुताबिक, सलमान खान एक बार फिर सूरज पंचोली की फिल्म प्रोड्यूस करेंगे. स्टार किड में हाल ही में तेलुगू फिल्म Gurthunda Seethakalam की हिंदी रीमेक फिल्म साइन की है. सलमान खान के बैनर सलमान खान फिल्म्स के तले यह बनाई जाएगी. 

तेलुगू की यह फिल्म फरवरी 2022 में रिलीज होगी, लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही फिल्म का हिंदी रीमेक का ऐलान किया जा चुका है. हिंदी रीमेक का टाइटल 'बारिश' रखा जाएगा. इस फिल्म में सूरज तीन हीरोइन संग रोमांस करते नजर आएंगे. सलमान खान की फेवरेट हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस इसमें लीड रोल निभाती नजर आ सकती हैं. हालांकि, जैकलीन ने अभी तक फिल्म साइन नहीं की है. 

Advertisement

पिता सलीम खान ने बताया Salman को सांप ने कैसे काटा? बर्थडे की तैयारी पर की बात

नागाशेखर ही फिल्म का निर्देशन संभालेंगे. इन्होंने हिंदी स्क्रिप्ट पर काम भी करना शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल-मई में शुरू कर दी जाएगी. सलमान खान अपने प्रोडक्शन के बैनर तले कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. साल 2022 में सलमान के छह प्रोजेक्ट्स आएंगे, जिसकी घोषणा एक्टर जल्द ही करेंगे. इसके अलावा सलमान खान, अलीजह अग्निहोत्री को भी लॉन्च करने वाले हैं. यह जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज 'जामताराः सबका नंबर आएगा' में नजर आएंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement