Advertisement

Sooryavanshi Box Office Collection Day 5: 100 करोड़ के क्लब में 'सूर्यवंशी' की एंट्री, पांच दिन के अंदर की दनादन कमाई

पहले दिन से ही एंटरटेनमेंट बिजनेस में चौके-छक्के जड़ रहे सूर्यवंशी ने पांचवे दिन भी अपनी इस रफ्तार को कायम रखा है. फिल्म ने पांचवे दिन 100 करोड़ से पार का बिजनेस किया है.

सूर्यवंशी सूर्यवंशी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • सूर्यवंशी ने पांच दिन में कमाए 102 करोड़ रूपये
  • जारी है करोड़ों में फिल्म की कमाई

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी ने एक हफ्ते के अंदर सौ करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. पहले दिन से ही एंटरटेनमेंट बिजनेस में चौके-छक्के जड़ रहे सूर्यवंशी ने पांचवे दिन भी अपनी इस रफ्तार को कायम रखा है. फिल्म ने पांचवे दिन 100 करोड़ से पार का बिजनेस किया है. 

100 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन 

Advertisement

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने सूर्यवंशी का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन शेयर कर बताया कि फिल्म महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे बढ़‍िया कमाई कर रही है. 5 नवंबर को थ‍िएटर्स में रिलीज सूर्यवंशी ने पहले दिन 26.29 करोड़, दूसरे दिन 23.85 करोड़, तीसरे दिन 26.94 करोड़, चौथे दिन 14.51 करोड़ और पांचवे दिन 11.22 करोड़ का कलेक्शन किया है. 

चोकर नेकपीस-येलो साड़ी में Urfi Javed ने बिखेरा जलवा, फैंस को क्यों आई कटरीना की याद?

देखा जाए तो सूर्यवंशी के बॉक्स ऑफ‍िस का यह ग्राफ गिरता जा रहा है, पर कुल मिलाकर यह 102.81 करोड़ की कमाई कर चुका है. ऐसे में फिल्म ने ओवरऑल मुनाफा ही कमाया है. वीकेंड्स के अलावा वीक डेज में भी थ‍िएटर्स में अच्छी भीड़ इकट्ठा हो रही है, इसी का नतीजा इसके बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन में देखा जा सकता है. 

Advertisement

दूल्हा बनने को तैयार राजकुमार राव, गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से 3 दिन बाद करेंगे शादी!

ओवरसीज पांच दिन में 28 करोड़ का कलेक्शन 

सूर्यवंशी ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्क‍ि विदेश में भी अपनी ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी है. इसे विदेश में 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था, जबक‍ि भारत में 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज हुई थी. ओवरसीज में फिल्म ले पहले दिन 8.10 करोड़ और दूसरे दिन 8.58 करोड़ की कमाई की थी. तीसरे और चौथे दिन के कलेक्शन को मिलाकर पांच दिन में टोटल 28.01 करोड़ का ओवरसीज कलेक्शन हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement