Advertisement

नहीं खुले सिनेमाघर के ताले तो OTT पर रिलीज होगी सूर्यवंशी और 83!

एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक अगर दिवाली तक थिएटर नहीं खुलते हैं तो अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की 83 को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है.

सूर्यवंशी पोस्टर सूर्यवंशी पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

कोरोना काल ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को वो दिन दिखा दिए हैं जो शायद वो कभी नहीं देखना चाहती होगी. जहां पहले बड़ी-बड़ी फिल्मों को थिएटर में रिलीज किया जाता था, अब उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की मजबूरी है. लेकिन अब जो खबर आ रही है कि वो अक्षय और रणवीर सिंह के फैन्स के लिए जरूरी है.

ओटीटी पर रिलीज होगी सूर्यवंशी-83?

Advertisement

एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक अगर दिवाली तक थिएटर नहीं खुलते हैं तो अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की 83 को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है. जी हां, जिन फिल्मों को हर कोई पूरे परिवार संग बड़े पर्दे पर देखना चाहता था, अब उन्हें ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है. इस सिलसिले में रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ कहते हैं- हम तो 100 प्रतिशत चाहते हैं कि ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो. लेकिन अब इन फिल्मों को और पोस्टपोन भी नहीं किया जा सकता है. हम दिवाली के बाद और पोस्टपोन नहीं करने जा रहे हैं. इसलिए अगर थिएटर खुले तो सही वरना फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है.

अक्षय का बना मजाक

इस समय सोशल मीडिया पर सूर्यवंशी ट्रेंड कर रही है. एक तरफ अक्षय के फैन्स इस खबर से मायूस नजर आ रहे हैं, वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने फनी मीम बना एक्टर का मजाक बनाने की कोशिश की है. कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस खबर में भी नेपोटिज्म का एंगल निकाल लिया है.

Advertisement

सूर्यवंशी की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी दिखने वाली है. रोहित शेट्टी की ये फिल्म बड़े स्केल पर बनाई गई है और इसको लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है. वहीं रणवीर सिंह की 83 भी खूब सुर्खियों में है. फिल्म में वे कपिल देव के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में दीपिका को उनके अपोजिट काम किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement