Advertisement

भूकंप के झटकों से जापान में तबाही, हॉलीडे मनाने गए थे Jr. NTR, सुरक्ष‍ित वापस लौटे

जापान में नए साल की शुरुआत भूकंप के झटकों और सूनामी के अर्ल्ट के साथ हुई. साउथ के फेमस एक्टर जूनियर एनटीआर भी परिवार संग जापान में वेकेशन एंजॉय कर रहे थे. वो वहां परिवार के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने पहुंचे थे. ये जानकर कर ही जूनियर एनटीआर जापान में हैं, फैंस को खूब टेंशन हुई. लेकिन अब वो सेफ वापस लौट आए हैं.

जापान से परिवार संग सुरक्षित लौटे जूनियर एनटीआर जापान से परिवार संग सुरक्षित लौटे जूनियर एनटीआर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

जापान में सूनामी का अर्ल्ट होने के बाद से हालत बहुत मुश्किल बने हुए हैं. इस बीच जूनियर एनटीआर भी परिवार के साथ छुट्टियां मनाने वहीं गए हुए थे. लेकिन वो सुरक्षित हैं और वापस भारत लौट आए हैं. एक्टर एयरपोर्ट पर सही सलामत स्पॉट हुए तो फैंस की जान में जान आई. जूनियर एनटीआर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस हादसे पर दुख भी जताया. 

Advertisement

जापान में आया भूकंप

1 जनवरी को दुनिया नए साल का स्वागत कर रही थी. हर कोई जश्न में डूबा था. लेकिन जापान में तबाही देखने को मिली. देश में 18 घंटों के अंदर करीब 155 भूकंप के झटके आए. इस हादसे में तकरीबन 8 लोगों की जान गई. जापान में आए कुछ झटके इतने तेज थे कि समंदर में भी ऊफान आया और सुनामी आई. इन बातों से अनजान साउथ के फेमस एक्टर जूनियर एनटीआर परिवार संग वेकेशन एंजॉय कर रहे थे. वो वहां परिवार के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने पहुंचे थे. ये जानकर कर ही जूनियर एनटीआर जापान में हैं, फैंस को खूब टेंशन हुई. सभी को शांति उस वक्त मिली जब एक्टर पत्नी लक्ष्मी प्रणति और दोनों बच्चों- अभय और भार्गव संग हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. 

Advertisement

छुट्टियां मना रहे थे जूनियर एनटीआर

वापस आने के बाद एक्टर ने X (ट्विटर) पर ट्वीट कर अपनी सेफटी के बारे में बताया और साथ ही जापान में हुए हादसे का जिक्र किया. एक्टर सुनामी पर दुख जताया. जूनियर एनटीआर ने लिखा- आज मैं जापान से घर वापस आ गया और जापान में लगातार आए भूकंप से बहुत शॉक हूं. मैंने अपना पिछला पूरा हफ्ता वहीं बिताया है. मेरा दिल डूब रहा है वहां के लोगों के बारे में सोचकर. शुक्रगुजार हूं वहां के लोगों की हिम्मत को देखकर और उम्मीद करता हूं कि वो जल्द ही रिकवर करेंगे. हिम्मत बनाए रखना जापान. एक्टर के इस ट्वीट पर कमेंट कर फैंस भी साथ दे रहे हैं. और अपने फेवरेट एक्टर के सही सलामत रहने की दुआ मांग रहे हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर की जल्द ही देवरा आने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर भी नजर आएंगी. एक्ट्रेस इस फिल्म से साउथ में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म का पहला टीजर 8 जनवरी को रिलीज होगी. खबर है कि फिल्म के VFX पर 140 करोड़ रुपये तक खर्चे गए हैं. फिल्म में जूनियर एनटीआर पिता और बेटे का डबल रोल करते नजर आएंगे. देवरा 5 अप्रेल को थियेटर्स में रिलीज की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement