Advertisement

साउथ एक्टर राम चरण ने खरीदी Mercedes Maybach GLS600, करोड़ों में है कीमत

साउथ एक्टर राम चरण कारों के काफी शौकीन हैं. हाल ही में कियारा अडवाणी के साथ 'आरसी 15' की फिल्म के लॉन्च में शामिल हुए राम चरण ने खुद को एक ब्रैंड न्यू कार गिफ्ट की है. हालांकि, एक्टर ने इसकी फोटोज खुद सोशल मीडिया में शेयर नहीं कीं, लेकिन ट्विटर पर यह वायरल हो गई हैं.

राम चरण राम चरण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST
  • राम चरण ने खीरीद नई गाड़ी
  • करोड़ों में है कीमत
  • फोटोज हो रहीं वायरल

साउथ एक्टर राम चरण कारों के काफी शौकीन हैं. हाल ही में कियारा अडवाणी के साथ 'आरसी 15' की फिल्म के लॉन्च में शामिल हुए राम चरण ने खुद को एक ब्रैंड न्यू कार गिफ्ट की है. हालांकि, एक्टर ने इसकी फोटोज खुद सोशल मीडिया में शेयर नहीं कीं, लेकिन ट्विटर पर यह वायरल हो गई हैं.

एक्टर ने खरीदी नई गाड़ी
एक्टर ने Mercedes Maybach GLS600 खरीदी और कार के कस्टमाइज्ड वर्जन के प्राउड ओनर बन गए हैं. ट्विटर यूजर मनोबाला विद्याबालन द्वारा शेयर किए गए एक ट्वीट के अनुसार, राम की कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है. मनोबाला ने सोशल मीडिया नेटवर्क पर राम और उनकी कार की कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ''राम चरण भारत के पहले Mercedes Maybach GLS600 कस्टमाइज्ड वर्जन के प्राउड ओनर हैं. कार के इस वर्जन की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है. #ManOfMasessRamCharan''

Advertisement

इस बीच, उनकी फिल्म 'आरआरआर' के रिलीज की तारीख टाल दी गई है. कुछ दिनों पहले फिल्म निर्मााताओं द्वारा ट्विटर पर फिल्म की देरी के बारे में एक आधिकारिक घोषणा साझा की गई थी. ट्वीट में कहा गया था, ''पोस्ट प्रोडक्शन अक्टूबर 21 तक #RRR मूवी पूरा हो जाएगा, लेकिन जैसे कि कई लोगों को मालूम है कि हम फिल्म की रिलीज स्थगति कर रहे हैं. नई डेट का ऐलान नहीं कर सकते हैं, क्योंकि थिएटर्स बंद चल रहे हैं. हम जल्द से जल्द इसे रिलीज करेंगे.''

साल 2022 में टकराएंगी आलिया की RRR-गंगुबाई, रिलीज डेट आई सामने

वहीं, अभी कुछ दिन पहले ही RC15 का ग्रैंड लॉन्च इवेंट हुआ था. इसमें राम चरण अपनी फिल्म की मेन एक्ट्रेस के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी मौजूद थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम और कियारा की फिल्म की हैदराबाद में शूटिंग की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement