
साउथ स्टार सिद्धार्थ ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर विवादों को दावत दी थी. उन्होंने बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को लेकर एक ट्विअर्थी ट्वीट किया था, जिसपर कईयों ने आपत्ति जताई थी. बात राष्ट्रीय महिला आयोग तक जा पहुंची थी जिसके बाद एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की नौबत आ गई. कंट्रोवर्सी के बाद सिद्धार्थ ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला जा रहा है. अब एक्टर ने साइना नेहवाल को माफीनामा लिखा है.
सिद्धार्थ का माफीनामा
सिद्धार्थ ने ट्विटर पर अपना खत पोस्ट किया है. वे लिखते हैं- 'अगर किसी जोक को समझाना पड़े, तो फिर वो जोक कोई अच्छी बात नहीं थी शुरुआत के लिए. जोक के लिए सॉरी, जो सही नहीं बैठा. मुझे उम्मीद है हम इसे पीछे छोड़ सकते हैं और आप मेरा ये लेटर स्वीकार करेंगे. आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी.'
एक्टर ने अपने माफीनामा में यह भी कहा कि उनके शब्दों और ह्यूमर का किसी को कोई नुकसान करने का कोई मकसद नहीं था. उन्होंने लिखा 'मैं कट्टर नारीवादी समर्थक हूं और मेरा ट्वीट किसी जेंडर के लिए नहीं था और आप पर किसी तरह का हमला करने का कोई इंटेशन नहीं था.'
साइना का रिएक्शन
साइना नेहवाल ने सिद्धार्थ के माफीनामे पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा 'आपको इस तरह किसी महिला को टारगेट नहीं करना चाहिए था. ठीक है. मुझे इसकी परवाह नहीं है. मैं अपनी जगह खुश हूं. भगवान उनका भला करे.'
साइना ने किया था रिएक्ट
सिद्धार्थ के ट्वीट पर पहले भी साइना नेहवाल का बयान आया था. उन्होंने कहा- मुझे नहीं मालूम कि वो क्या मैसेज देना चाहते थे, मैंने बतौर एक्टर उनके काम को पसंद किया है लेकिन ये ठीक नहीं था. अगर उनको कुछ कहना था तो सही शब्दों का चयन किया जा सकता था. अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है, तो फिर देश में क्या सुरक्षित है.'
सिद्धार्थ साउथ सिनेमा का मशहूर चेहरा हैं. उन्होंने फिल्म रंग दे बसंती में अहम किरदार निभाया था. एक्टर के इस ट्वीट से पहले भी वे अपने कई अन्य राजनीतिक बयानों को लेकर लोगों के निशाने पर आ चुके हैं.