
पुष्पा, RRR, KGF 2 और विक्रम की सक्सेस का गुणगान करने वालों को एक और साउथ फिल्म मिल गई है. साउथ से एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. नाम है कार्तिकेय 2. कम बजट में बनी इस तेलुगू फिल्म के आगे बॉलीवुड की बड़ी बड़ी मूवीज पानी मांग रही हैं. क्या लाल सिंह चड्ढा और क्या रक्षाबंधन, कार्तिकेय 2 कमाई के मामले में हिंदी मूवीज के लिए खतरा बन गई है.
कार्तिकेय 2 को मिले पॉजिटिव रिव्यू
13 अगस्त को रिलीज हुई कार्तिकेय 2 मिस्ट्री एडवेंचर फिल्म है, जिसे चंदू मोंदेती (Chandoo Mondeti) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 2014 में आई कार्तिकेय का सीक्वल है. लीड स्टार्स में निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरन, अनुपम खेर शामिल हैं. साउथ फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों नें थम्स अप दिया है. पहले रिलीज के बाद इस फिल्म की पॉपुलैरिटी साउथ तक ही सीमित थी. मगर जैसे ही फिल्म को बैक टू बैक पॉजिटिव रिव्यू मिले, नॉर्थ इंडिया में भी कार्तिकेय 2 की चर्चा होने लगी. वैसे ही साउथ फिल्मों का बज बना हुआ है, ऐसे में कार्तिकेय 2 का बस ट्रेंड होना बाकी था और फिल्म के हिंदी डब को देखने सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई.
कार्तिकेय 2 ने कितने कमाए?
कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन ने अपने दूसरे वीकेंड में रविवार तक 15.35 करोड़ की कमाई की है. कार्तिकेय 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 75.33 करोड़ हो गया है. फिल्म 100 करोड़ क्लब की तरफ तेजी से बढ़ रही है. सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये है कि दूसरे वीक में शुक्रवार को फिल्म ने 2.46 करोड़, शनिवार को 3.04 करोड़, रविवार को 4.07 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये बड़ी बात है जहां आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्म दूसरे वीकेंड में फुस्स हुई हैं. महज 1 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर रही हैं. वहीं एक स्मॉल बजट में बनी मूवी 3-4 करोड़ के बीच बिजनेस कर रही है.
हिंदी बेल्ट में कार्तिकेय 2 का बिजनेस बड़े स्टार्स की बिग बजट मूवी को आईना दिखाने का काम करती है. फिल्म की कमाई से इशारा मिलता है कि कार्तिकेय 2 दर्शकों की नंबर 1 पसंद बनी हुई है. जहां पॉजिटिव रिव्यूज ने लाल सिंह चड्ढा के फेवर में काम नहीं किया, उधर कार्तिकेय 2 की सक्सेस में अच्छे रिव्यूज ने जबरदस्त उछाल लाने का काम किया है. फिल्म की कहानी माइथोलॉजी से जुड़ी हुई है और भगवान कृष्ण पर बेस्ड है. फिल्म का बजट 30 करोड़ बताया जा रहा है.
लाल सिंह चड्ढा का तो पता नहीं, लेकिन आपको साउथ स्टार की ये फिल्म बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए.