
समांथा रुथ प्रभु...आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक बन चुकीं समांथा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर पिछले कुछ समय से समांथा सुर्खियों में हैं. पिछले साल नागा चैतन्य से उनका अलगाव और फिर करियर के पहले आइटम नंबर 'Óo Antava' में समांथा का छा जाना, उनकी जिंदगी के दोनों पहलुओं के उतार-चढ़ाव को बयां करता है. इन खबरों के बीच आइए समांथा के करियर पर नजर डालें जो अब बॉलीवुड से भी ऊंची उड़ान भरने को तैयार है.
समांथा ने 12 साल पहले तेलुगू रोमांटिक ड्रामा 'Ye Maaya Chesave' से डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी. इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. 2010 से 2011 के बीच उन्होंने कुछ और तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया. इस दौरान डायरेक्टर गौतम मेनन ने समांथा को अपनी फिल्म 'Vinnaithaandi Varuvaayaa' के हिंदी वर्जन Ek Deewana Tha में कैमियो रोल के लिए कास्ट किया. यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी. फिर एसएस राजामौली की बाइलिंगुअल फिल्म Eega में एक्टर नानी और सुदीप के साथ दोनों वर्जन में काम किया. इस फिल्म के तमिल वर्जन का नाम 'Naan Ee' है जिसे शानदार रिव्यूज मिले. उन्हें Eega के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
पुष्पा के आइटम नंबर 'Oo Antava' के लिए Samantha ने चार्ज किए इतने करोड़
क्यों नहीं बन पाई समांथा-आदित्य की ऑन-स्क्रीन जोड़ी?
Naan Ee के बाद डायरेक्टर गौतम मेनन ने समांथा को Neethaane En Ponvansantham में कास्ट किया. गौतम, समांथा के काम से इतने खुश थे कि उन्होंने इस मूवी का हिंदी वर्जन बनाया जिसमें उन्होंने समांथा और बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर को कास्ट किया था. फिल्म का टाइटल था 'अस्सी नब्बे पूरे सौ'. फिल्म की 60 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी थी लेकिन फिर गौतम ने फिल्म को रद्द कर दिया. दरअसल, गौतम ने अस्सी नब्बे पूरे सौ की शूटिंग एक दीवाना था के तुरंत बाद शुरू कर दी थी. जब एक दीवाना था बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई, तो उन्होंने दूसरी हिंदी फिल्म उतारने का ख्याल दिल से निकाल दिया. इस तरह समांथा का बॉलीवुड डेब्यू आदित्य रॉय कपूर के साथ होते होते रह गया.
इसके बाद समांथा ने अपने करियर की गाड़ी साउथ की फिल्मों से ही आगे बढ़ाई. वे Seethamma Vakitlo Sirimalle Chettu, Attarintiki Daredi, Manam, Kaththi, Theri, 24, Rangasthalam, Mahanati समेत साउथ की कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं.
Pooja Hegde ने बिकिनी में शेयर की फोटो, बोल्डनेस ने बढ़ाया टेम्परेचर
फैमिली मैन 2 की 'राजी' हैं यादगार
समांथा को बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर अभी तक एंट्री नहीं मिली है लेकिन OTT सीरीज द फैमिली मैन 2 में एक्ट्रेस की उम्दा परफॉर्मेंस ने चार चांद लगा दिए थे. द फैमिली मैन 2 में राजी के किरदार में समांथा कुछ ऐसी ढलीं कि हिंदी ऑडियंस भी एक्ट्रेस के कायल हो गए.
इस डायरेक्टर संग समांथा का हॉलीवुड डेब्यू
उनके इस टैलेंट ने ही समांथा को सीधे हॉलीवुड की टिकट दिला दी है. पिछले साल समांथा ने BAFTA अवॉर्ड विनर डायरेक्टर फिलिप जॉन के साथ एक प्रोजेक्ट का अग्रीमेंट साइन किया है. जॉन ने बीइंग ह्यूमन सीरीज पर काम किया है. उन्हें Downtown Abbey, Outlander सीरीज के लिए भी जाना जाता है. समांथा, फिलिप जॉन के साथ 'Arrangements of Love' से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.
12 सालों में अपनी एक्टिंग का परिचय दे चुकीं समांथा के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. फिलहाल, एक्ट्रेस पुष्पा फिल्म में अपने आइटम नंबर 'Oo Antava' की सक्सेस सेलिब्रेट कर रही हैं.