Advertisement

कुख्यात चोर पर बन रही फिल्म, करोड़ों का सेट, 'आंध्र अमिताभ' बनेगा पैन इंडिया हीरो?

इन दिनों जैसे साउथ स्टार्स में पैन इंडिया स्टार बनने की होड़ लगी है. सुपरस्टार नानी भी अपकमिंग फिल्म दसरा से पैन इंडिया हीरो बनने की कतार में लगे हुए हैं. अब रवि तेजा भी मास एंटरटेनर फिल्म लेकर आ रहे हैं. टाइगर नागेश्वर राव के गेटअप में आने के लिए रवि तेजा ने काफी मेहनत की है.

रवि तेजा रवि तेजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

मास महाराजा यानी साउथ स्टार रवि तेजा चर्चा में बने हुए हैं. वजह है उनकी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म. नाम है टाइगर नागेश्वर राव. करोड़ों के बजट में बन रही इस मूवी के फाइनल शूट के लिए तैयार किया गया आलीशान सेट सुर्खियां बटोर रहा है. जिस मूवी पर मेकर्स पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं, क्या वो फिल्म सुपर डुपर हिट होगी, इसका जवाब रिलीज के बाद ही मिलेगा. पर एक सवाल सबके जहन में है, क्या रवि तेजा नेक्स्ट पैन इंडिया स्टार बनेंगे?

Advertisement

पैन इंडिया हीरो बनेंगे रवि तेजा?
प्रभास, अल्लू अर्जुन, यश के बाद अगला कौन? इन दिनों जैसे साउथ स्टार्स में पैन इंडिया स्टार बनने की होड़ लगी है. सुपरस्टार नानी भी अपकमिंग फिल्म दसरा से पैन इंडिया हीरो बनने की कतार में लगे हुए हैं. अब रवि तेजा भी मास एंटरटेनर फिल्म लेकर आ रहे हैं. मूवी टाइगर नागेश्वर राव का फाइनल शेड्यूल विशाखापट्टनम में शूट हो रहा है. इसके लिए बड़ा सा आलीशान सेट लगाया गया है. मेकर्स ने Stuartupuram गांव को क्रिएट करने के लिए 5 एकड़ की जमीन पर सेट लगाया है. इस मूवी में अनुपम खेर, गायित्री भारद्वाज, नुपुर सेनन, रेणु देसाई भी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन कृष्णा वामसी कर रहे हैं. ये रवि तेजा की पहली पैन इंडिया मूवी है. फिल्म को तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम में रिलीज किया जाएगा. 

Advertisement

टाइगर नागेश्वर राव बायोपिक मूवी है. जो इसी नाम के कुख्यात चोर पर बेस्ड है. टाइगर नागेश्वर राव नाम का ये चोर 1970 के दौर में चर्चा में आया था. वो आंध्र प्रदेश के Stuartpuram का रहने वाला था. टाइगर नागेश्वर राव के गेटअप में आने के लिए रवि तेजा ने काफी मेहनत की है. उन्होंने अपनी बॉडी लैंग्वेज, भाषा और गेटअप को पूरी तरह बदला है. ऑडियंस ने इससे पहले कभी रवि तेजा को ऐसे रोल में नहीं देखा होगा. 

अमिताभ को आइडल मानते हैं रवि तेजा
रवि तेजा साउथ सिनेमा का बड़ा नाम हैं. वे तेलुगू सिनेमा में काम करते हैं. रवि तेजा एक्शन कॉमेडी फिल्मों के लिए फेमस हैं. वे तेलुगू सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शामिल हैं. अपने करियर में रवि ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. रवि तेजा सदी के महानायाक अमिताभ बच्चन को अपना आइडल मानते हैं. बचपन में बिग बी के सीन्स को घर पर रीक्रिएट करते थे. लंबी कद काठी, लुक्स की वजह से उन्हें फैंस 'आंध्र अमिताभ' भी बुलाते हैं. 

देखना होगा रवि तेजा की पहली पैन इंडिया मूवी बॉक्स ऑफिस पर कैसा गदर मचाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement