Advertisement

आदित्य सिंह राजपूत की मौत के बाद सदमे में करीबी दोस्त, बढ़ा वजन-सोना हुआ मुश्किल

आदित्य सिंह राजपूत के निधन से बेस्ट फ्रेंड सुबुही जोशी टूट गई थीं. उनके ऊपर मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से गहरा असर पड़ा, जिससे अब वो उबरने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि- मैं सो नहीं पाती थी. मेरा 9 किलो वजन बढ़ गया था. लेकिन मैं अब वापस अपना ध्यान रखने लगी हूं.

सुबुही जोशी, आदित्य सिंह राजपूत सुबुही जोशी, आदित्य सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

स्प्लिट्सविला 9 फेम आदित्य सिंह राजपूत के निधन की खबर ने सभी को शॉक में डाल दिया था. लेकिन एक्टर की मौत का गहरा असर उनकी खास दोस्त सुबुही जोशी पर भी पड़ा था. आदित्य के जाने के लगभग डेढ़ महीने बाद एक्ट्रेस ने अपने हाल बयां किया है. सुबुही ने बताया कि दोस्त की मौत का उनके ऊपर कैसा असर पड़ा था. एक्ट्रेस मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से तनाव में थीं. 

Advertisement

मानसिक तनाव में सुबुही

अपनी और आदित्य की दोस्ती के बारें में बात करते हुए सुबुही ने बताया कि वो मुंबई में अकेली रहती हैं. आदित्य ही उनकी फैमिली थे. वो जब तब उन्हें कॉल कर लिया करती थीं. लेकिन अब उनके पास कोई नहीं है. सुबुही ने कहा- ''ये महीना मेरे लिए काफी मुश्किलों भरा रहा है. मैं अब भी विश्वास नहीं कर पा रही कि आदित्य हमारे साथ नहीं है. मैंने हाल के दिनों में कुछ करीबी लोगों को खो दिया है. इसने मुझे झकझोर कर रख दिया है. लेकिन मुंबई में आदित्य मेरे परिवार की तरह थे. मैं यहां अकेली रहती हूं और हम रोज मिलते थे और हर दिन एक-दूसरे को फोन करते थे. अब मुझे नहीं पता कि जब वह आसपास नहीं है तो किसे फोन करूं. मैं पिछले एक महीने से ठीक से सो नहीं पाई हूं.''

Advertisement

इसी के साथ सुबुही ने कहा- ''ये वक्त बेहद कठिन रहा है और पिछले कुछ हफ्तों में मेरा वजन 9 किलो बढ़ गया है. लेकिन मैं धीरे-धीरे जिम वापस जाने और अपना ख्याल रखने की कोशिश कर रही हूं. मुझे यकीन है कि आदित्य भी यही चाहेंगे कि मैं ऐसा करूं. अगर वो जिंदा होता तो अब तक मुझे थप्पड़ मार दिया होता. और कहता कि तू क्या कर रही है.'' 

सुबुही का इमोशनल पोस्ट 

सुबुही ने कुछ दिन पहले भी एक पोस्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स शेयर की थी. एक्ट्रेस ने आदित्य के साथ की वीडियो भी पोस्ट की थी. जहां दोनों मस्ती में डांस करते नजर आ रहे थे. सुबुही ने लिखा- मैं जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं आदित्य को भूल जाउंगी. वो मेरी यादों में हमेशा रहेगा. क्योंकि मुझे रियलाइज हो चुका है कि खुद को नुकसान पहुंचा कर, मैं उसे ही दुख पहुंचाउंगी. मुझे उम्मीद है कि आदित्य की आत्मा को शांति मिलेगी. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. बहुत याद करती हूं. 

आदित्य 22 मई 2023 को अपने घर के वॉशरूम में मृत पाए गए थे. कहा गया कि ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से उनकी मौत हुई है. लेकिन कुछ साबित नहीं हो पाया. हालांकि मामले में जांच अब भी जारी है. 32 साल के आदित्य ने कई टीवी शोज में काम किया था. वहीं तकरीबन 125 कमर्शियल एड्स भी कर चुके थे. बात करें सुबुही की तो, एक्ट्रेस स्प्लिट्सविला 6 और 8 का हिस्सा रह चुकी हैं. साथ ही कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement