Advertisement

Sridevi Death Anniversary: मां श्रीदेवी की याद में खोईं Khushi Kapoor, शेयर की अनदेखी फोटो

बॉलीवुड चांदनी श्रीदेवी ने बेहद कम उम्र में अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी. वो जितनी बेहतरीन एक्टर थीं, उतनी ही शानदार डांसर भी थीं. आज भी वो अपनी फिल्मों के जरिये हमारे दिलों में जिंदा हैं. बेटी खुशी कपूर ने उनकी चौथी पुण्तिथि पर एक अनदेखी प्यारी सी फोटो शेयर की है.

 खुशी कपूर, श्रीदेवी खुशी कपूर, श्रीदेवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST
  • 24 फरवरी 2018 में हुआ था श्रीदेवी का निधन
  • मां के करीब थीं खुशी-जाह्नवी
  • खुशी को आई श्रीदेवी की याद

इंसान रहे ना रहे, लेकिन उसकी यादों के तौर पर तस्वीरें रह जाती हैं. यही तस्वीरें बाद में हमें बीते पलों की याद दिलाती रहती हैं. ठीक उसी तरह जैसे खुशी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी की याद में बचपन की एक फोटो शेयर की है. 24 फरवरी 2018 यही वो तारीख थी, जब बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. श्रीदेवी अब भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी अदाकारी के जरिये अभी वो उनके चाहने वालों के दिलों में बसती हैं. 

Advertisement

खुशी कपूर ने शेयर की फोटो
खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर दोनों ही श्रेदेवी के बेहद करीब थीं. कोई फिल्म इवेंट हो या बॉलीवुड वेडिंग श्रीदेवी को अकसर ही अपनी बेटियों के साथ देखा जाता था. इसलिये आज खुशी को अपनी मां की कमी किस कदर खल रही होगी, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. यही वजह है कि श्रीदेवी की याद में खुशी ने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. 

श्रीदेवी की चौथी पुण्यतिथि पर खुशी ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है. बचपन की तमाम यादें समेटे हुए इस फोटो में खुशी, श्रीदेवी की गोद में बैठी दिख रही हैं. फोटो में दोनों ही मां-बेटी मुस्कुराती नजर आ रही हैें और इनकी ये स्माइल हर किसी का दिल जीत रही है. खुशी ने भले इस फोटो पर कोई कैप्शन नहीं दिया है, लेकिन ये तस्वीर मां-बेटी के बॉन्ड को बखूबी बयां कर रही है.

Advertisement

'हलचल' के सेट पर हुई थी Kajol-Ajay Devgn की पहली मुलाकात, एक्ट्रेस को दोबारा देखना तक नहीं चाहते थे 'सिंघम'

दुबई में श्रीदेवी ने ली थी अंतिम सांस 
श्रीदेवी बॉलीवुड की फिट और फाइन एक्ट्रेसेस में से एक थीं. किसी ने भी इस बात की कल्पना नहीं की थी कि वो 54 साल की उम्र में दुनिया छोड़ कर चली जाएंगी. पर अफसोस 2018 में श्रीदेवी भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई पहुंची थीं. इस दौरान बथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई. रिपोट्स के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी. 

'मैं बिलिनेयर हूं, आपको गाड़ी गिफ्ट करना चाहता हूं', ठग सुकेश चंद्रशेखर ने Bhumi Pednekar को दिया था ऑफर

श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में एक थीं, जिनके निधन पर लाखों-करोड़ों दिल टूट गये थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement