Advertisement

कौन है वरुण माथुर? सुशांत केस में किस तरह जुड़ा है कनेक्शन? ईडी कर रही है पूछताछ

ईडी ऑफिस में माथुर से सुशांत सिंह राजपूत और सौरभ मिश्रा नाम के व्यक्ति संग 2018 में शुरू की कंपनी के बारे में पूछताछ की आ रही है. अप्रैल 2018 में सुशांत के साथ कंपनी शुरू करने से पहले माथुर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के एक फर्म के डायरेक्टर थे. सुशांत ने माथुर संग कंपनी को मई 2018 में जॉइन किया था.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
दिव्येश सिंह
  • मुंबई ,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार संग सुशांत सिंह राजपूत के दो स्टाफ मेंबर्स पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के केस की जांच कर रही है. ऐसे में सुशांत के बिजनस पार्टनर रहे वरुण माथुर से ईडी ने पूछताछ की. वरुण, सुशांत की साल 2018 में शुरू हुई कंपनी के डायरेक्टर हैं. बुधवार को ईडी ऑफिस में वरुण माथुर अपने वकील के साथ सुबह 11 बजे पेश हुए. 

Advertisement

वरुण माथुर से ईडी कर रही पूछताछ

ईडी ऑफिस में माथुर से सुशांत सिंह राजपूत और सौरभ मिश्रा नाम के व्यक्ति संग 2018 में शुरू की कंपनी के बारे में पूछताछ की जा रही है. अप्रैल 2018 में सुशांत के साथ कंपनी शुरू करने से पहले माथुर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के एक फर्म के डायरेक्टर थे. सुशांत ने माथुर संग कंपनी को मई 2018 में जॉइन किया था. 

26 अप्रैल 2018 को बनी Innsaei Ventures Private Ltd नाम की इस कंपनी में सुशांत सिंह राजपूत, वरुण माथुर और सौरभ मिश्रा डायरेक्टर थे. इससे पहले माथुर 2 अप्रैल 2018 तक सलमान खान की कंपनी Uniworld BEING Talented (UBT) LLP के डायरेक्टर थे. 

गुरुग्राम में था सुशांत की कंपनी का ऑफिस

जब मुंबई की बांद्रा पुलिस सुशांत केस में जांच कर रही थी तब उन्होंने भी वरुण माथुर को पुलिस थाने बुलाया था. सुशांत के इस पहले उद्योग वेंचर से माथुर जुड़े थे. माथुर को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन लॉकडाउन और अन्य वजह बताकर वो पेश नहीं हुआ था. Innsaei Ventured Private Ltd अपने आप में पहली ऐसी कंपनी थी जो भारत में बढ़ रहे इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी मार्किट आर फोकस कर रही थी. मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर के मुताबिक इसका ऑफिस एड्रेस  B-204 The HUDA Cooperative, GH-1, Sector-56 GURUGRAM था. 

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय Innsaei Ventures LLP कंपनी की जांच करेगा और माथुर से सलमान खान की कंपनी में काम करने के बारे में और एजेंसी के नाम पर रजिस्टर हुए ECIR के बारे में भी जानकारी निकलवाएगा. ईडी सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से कथित तौर पर निकले 15 करोड़ रुपये की जांच कर रहा है. इसी को लेकर वरुण माथुर से कंपनी की एक्टिविटी, किसी भी प्रकार के ट्रांसजेक्शन और काम से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. ये कंपनी ईडी की निगरानी में है इसीलिए है क्योंकि ये सुशांत की पहली कंपनी थी और इसकी कोई भी एक्टिविटी कभी भी किसी की नजरों में नहीं आई. 

Innsaei Ventures LLP कंपनी की शुरुआत में वरुण माथुर और सौरभ मिश्रा इसके डायरेक्टर थे और बाद में सुशांत सिंह राजपूत मई 2018 में इससे जुड़े थे. इससे पहले वरुण माथुर Uniworld BEING Talented (UBT) LLP और Uniworld Entertainment Pvt Ltd के डायरेक्टर थे. जहां पहली कम्पनी सलमान खान की थी तो वहीं दूसरी बॉलीवुड के प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी और अमित डांगी की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement