Advertisement

रिया को NCB का समन, पूछताछ के दौरान हो सकती है वीडियो रिकॉर्डिंग

रिया से आज की पूछताछ में NCB के अधिकारियों के अलावा NCB की महिला अधिकारी भी मौजूद रहेगी. दरअसल हर मामले में NCB कम्लेंट केस फाइल करती है, जैसे ED और कस्टम में की जाती है..इसलिए कोई भी आरोपी जब NCB के सामने अपने बयान देता है तो वो कोर्ट में मान्य होते है. ये सबसे महत्वपूर्ण है. 

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

NCB की टीम ने रिया के घर पहुंचकर समन दे दिया है. खबर है कि  NCB रिया की पूछताछ के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करवा सकती है. NDPS कानून में NCB पूछताछ के वक्त किसी भी आरोपी से वीडियो रिकॉर्डिंग करवा सकती है. खबर है कि रिया के बयान NCB दो तरह से ले सकती है. रिया से जो सवाल पूछेगी NCB उसका जवाब खुद रिया को लिखना पड़ सकता है या फिर रिया NCB के सवालों के जो जवाब देगी उन्हें NCB अधिकारी सरकारी कागजों में दर्ज करता जाएगा. सभी सवाल पूछे जाने के बाद रिया के हस्ताक्षर उस कागज पर करवाया जाएगा.    

Advertisement

रिया से आज की पूछताछ में NCB के अधिकारियों के अलावा NCB की महिला अधिकारी भी मौजूद रहेगी. दरअसल हर मामले में NCB कम्लेंट केस फाइल करती है, जैसे ED और कस्टम में की जाती है..इसलिए कोई भी आरोपी जब NCB के सामने अपने बयान देता है तो वो कोर्ट में मान्य होते है. ये सबसे महत्वपूर्ण है. 

एविडेन्स एक्ट में NCB को यह पावर मिला है. इसलिए NCB पूछताछ के दौरान ही आरोपी के बयानों के आधार पर उसे तुरन्त गिरफ्तार कर सकती है. ये अधिकार NCB के जांच अधिकारी को होता है. NCB में ड्र्ग्स  तीन मात्रा लो क्वांटिटी इंटरमीडिएट Quantite और हाई Quantite के हिसाब से गिरफ्तार और सजा होती है.

चूंकि रिया पर ड्रग्स की खरीद फरोख्त  करने के आरोप और सबूत है कि एक आपराधिक साजिश के तहत रिया ड्रग्स रेक्ट से जुड़ी थी इसलिए NCB  रिया को गिरफ्तारी कर सकती है. NCB 67 A B C के तहत आरोपी से जब समन कर पूछताछ करती है उसमें सबसे महत्त्वपूर्ण और पावरफुल सेक्शन होता है 67 C होता है. अगर आज रिया की गिरफ्तारी होगी तो आज की रात रिया को NCB के लाकअप में ही काटना पड़ेगी. रिया को लंच और रात का खाना भी हवालात का ही खाना पड़ सकता है. क्योंकि अमूमन आरोपी को घर के खाना की इजाजत नही होती है. ये जांच अधिकारी पर निर्भर करेगा कि बाहर का खाना खाने की अनुमति दे या नहीं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement