Advertisement

ड्रग्स केस: रकुलप्रीत सिंह को मिला NCB का समन, कल होंगी पूछताछ में शामिल

पहले एनसीबी का समन मिलने से इंकार कर चुकीं रकुलप्रीत सिंह ने अब समन रिसीव कर लिया है. रकुल ने एनसीबी को कहा है कि वे कल यानि शुक्रवार को पूछताछ में शामिल होंगी.

राकुल प्रीत सिंह राकुल प्रीत सिंह
अरविंद ओझा/दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

ड्रग्स एंगल में नाम सामने आने के बाद रकुलप्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले एनसीबी का समन मिलने से इंकार कर चुकीं रकुल ने अब समन रिसीव कर लिया है. रकुल ने एनसीबी को कहा है कि वे कल यानि शुक्रवार को पूछताछ में शामिल होंगी.

एनसीबी को जवाब नहीं दे रही थीं रकुलप्रीत

इससे पहले आज सुबह रकुल प्रीत सिंह ने एनसीबी का समन मिलने से इंकार किया था. जिसके बाद एनसीबी ने कहा था कि रकुल बहाना बना रही हैं. रकुल से एनसीबी अधिकारियों ने कई बार सपंर्क करने की कोशिश की. लेकिन रकुल ने एनसीबी के फोन का रिस्पॉन्स नहीं दिया.

Advertisement

एनसीबी के अधिकारी केपीएस मल्होत्रा का कहना था कि रकुल प्रीत सिंह को समन दिया गया था और उन्हें कई प्लेटफॉर्म्स पर कॉन्टैक्ट किया गया. इसमें फोन भी शामिल है. उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. रकुल अपने फोन को नहीं उठा रही हैं.

रकुल प्रीत सिंह के अलावा सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को घर पर जाकर समन दिया गया था. इन दोनों से पूछताछ की जाएगी.

दीपिका शूटिंग छोड़ वापस आ रहीं मुंबई

बता दें कि ड्रग्स केस में रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया है और ये फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला रहा है. दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी तो वहीं जांच में रकुल का नाम सामने आया. दीपिका की बात करें तो क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी. चैट में दीपिका करिश्मा से पूछ रही थीं- माल है क्या? अब दीपिका को एनसीबी के सामने ड्रग्स को लेकर तीखे सवालों का जवाब देना होगा.

Advertisement

खबरें हैं कि एनसीबी का समन मिलने के बाद दीपिका पादुकोण काफी टेंशन में आ गई थीं. दीपिका ने अपने परिवारवालों और लीगल टीम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. वकीलों से सलाह ली. माना जा रहा है कि दीपिका अपनी गोवा की शूटिंग को छोड़ मुंबई वापसी कर रही हैं. यहां वे एनसीबी के सामने भी हाजिर होंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement