Advertisement

सुशांत की मौत के बाद एक्टर की बहन से हुई थी बात, संदीप ने शेयर किए स्क्रीनशॉट

इन व्हाट्सएप चैट में संदीप ने सुशांत से हुई बातचीत और सुशांत की मौत के बाद उनकी बहन मीतू से हुई चैट भी सामने लाए हैं. इन मैसेजेज को देखें तो पता चलता है क‍ि संदीप ने ही सुशांत के पोस्टमार्टम से लेकर उनकी डेथ सर्ट‍िफ‍िकेट कलेक्ट करने तक का सारा काम संभाला था. इस बीच जब संदीप के ख‍िलाफ खबरें आ रही थी तो उन्होंने मीतू से इसपर चर्चा भी की है.

संदीप सिंह, सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे (फाइल फोटो) संदीप सिंह, सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके दोस्त और डायरेक्टर संदीप सिंह भी सीबीआई के घेरे में आए. संदीप, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके घर, पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार तक सभी में मौजूद रहे. एक्टर की मौत के बाद सोशल मीडिया पर संदीप सिंह ने कई इमोशनल पोस्ट जारी किए, जिससे सुशांत के साथ संदीप के बीच गहरी दोस्ती का पता चलता है. लेक‍िन इस बीच ये सवाल उठ रहे थे क‍ि संदीप, सुशांत के घरवालों से कभी मिले नहीं तो फिर इतनी सहानुभूति के पीछे आख‍िर उनका मकसद क्या है, या फिर वे किसी बात को छुपाने की कोश‍िश कर रहे हैं. अब संदीप ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एंबुलेंस ड्राइवर से और सुशांत की बहन मीतू सिंह से हुई व्हाट्सएप चैट शेयर किए हैं. 

Advertisement

अपने पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'सॉरी भाई, मेरी खामोशी ने 20 साल से बनाई मेरी इमेज और पर‍िवार को टुकड़ों में बांट दिया है. मुझे नहीं पता था कि आजकल के समय में दोस्ती को सर्ट‍िफ‍िकेट चाहिए होता है. आज मैं हमारे पर्सनल चैट्स को पब्ल‍िक के सामने रख रहा हूं, क्योंकि यही एक आख‍िरी जर‍िया है हमारे रिश्ते को साबित करने का'. 

दूसरे पोस्ट में लिखा- '14 जून को जब मैंने तुम्हारे बारे में सुना, मैं खुद को रोक नहीं पाया और तुम्हारे घर की ओर दौड़ पड़ा पर वहां मीतू दीदी के अलावा किसी को ना देखकर शॉक्ड रह गया. मैं आज भी सोच रहा हूं कि वहां उस वक्त तुम्हारी बहन के साथ उस मुश्क‍िल घड़ी में खड़ा रहकर मैंने गलती की या मुझे तुम्हारे दोस्तों के आने का इंतजार करना चाहिए था.'

Advertisement

तीसरे पोस्ट में संदीप ने लिखा- 'सभी लोग कह रहे हैं कि तुम्हारा पर‍िवार मुझे नहीं जानता था. हां ये सच है. मैं कभी तुम्हारे पर‍िवार से नहीं मिला. लेक‍िन शहर में शोक मनाती एक अकेली बहन को भाई के अंतिम संस्कार में मदद करना क्या मेरी गलती थी? एंबुलेंस ड्राइवर के बयान के बाद भी उसके साथ हुई मेरी बातचीत पर उठ रहे सवालों को खत्म करने के लिए मैं बस इतना कहना चाहूंगा'

'बस मुझपर लगाए गए मॉरिशस की कहानी की अटकलों को खत्म करना चाहता हूं जो कि ईर्ष्या के कारण मेरी सेल्फ मेड इमेज को खराब करने के लिए गढ़ी गई है. मॉरिशस पुलिस की ओर से दिया लेटर शेयर कर रहा हूं. वहां ऐसा कोई केस कभी फाइल नहीं हुआ है.' 

इन व्हाट्सएप चैट में संदीप ने सुशांत से हुई बातचीत और सुशांत की मौत के बाद उनकी बहन मीतू से हुई चैट भी सामने लाए हैं. इन चैट्स को देखें तो पता चलता है क‍ि संदीप ने ही सुशांत के पोस्टमार्टम से लेकर उनके डेथ सर्ट‍िफ‍िकेट का सारा काम संभाला था. इस बीच जब संदीप के ख‍िलाफ खबरें आ रही थी तो उन्होंने मीतू से इसपर चर्चा भी की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement