Advertisement

ड्रग्स केस: धर्मा प्रोडक्शन के एक डायरेक्टर को समन, दीपिका समेत 50 सेलेब्स NCB के रडार पर

धर्मा के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने 16/20 केस में समन भेजा गया है. क्षितिज को आज हाजिर होने के लिए समन दिया गया है लेकिन वे कल यानी शुक्रवार को पूछताछ के लिए आएंगे क्योंकि इस समय वे दिल्ली में हैं. शुक्रवार को क्षितिज सुबह 11 बजे एनसीबी के सामने हाजिर होंगे.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जब से ड्रग्स का मामला निकलकर आया है, देशभर के फैन्स और बॉलीवुड की नींदें उड़ गई हैं. बॉलीवुड की पार्टियों में होने वाले ड्रग्स के इस्तेमाल के बारे में खुलासे हुए तो फिर एक्टर्स का नाम सामने आना भी लाजमी था. सुशांत केस से जुड़े लोगों, रिया चक्रवर्ती, ड्रग पेडलर्स आदि ने बॉलीवुड के कई बड़े नामों का खुलासा किया है. हाल ही में एनसीबी ने दो FIR दज की थीं, जिनपर काम तेजी से किया जा रहा है. एनसीबी के रडार पर इस समय 50 बॉलीवुड सेलेब्स हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि धर्मा के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने 16/20 केस में समन भेजा गया है. क्षितिज को आज हाजिर होने के लिए समन दिया गया है लेकिन वे कल यानी शुक्रवार को पूछताछ के लिए आएंगे क्योंकि इस समय वे दिल्ली में हैं. शुक्रवार को क्षितिज सुबह 11 बजे एनसीबी के सामने हाजिर होंगे. 

क्षितिज साल 2019 से करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी के साथ भी काम किया है. हाल ही में आई कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेड्नेकर स्टारर फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे को भी उनका प्रोड्यूस किया है. उन्हें काफी दिनों से ढूंढा जा रहा था लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं था क्योंकि क्षितिज पिछले 10 दिनों से दिल्ली में थे. पूछताछ करते हुए जब एनसीबी उनके घर पहुंची थी. वो शुक्रवार को एनसीबी के सामने हाजिर होने जा रहे हैं. 

Advertisement

ये हैं एनसीबी की दोनों FIR

15/20 केस में सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग मामले में दीपिका पादुकोण, सिमोन खम्भाता और राकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की जाएगी. इन सभी के नाम जया साहा ने बताए थे. जया ने ही दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम बताया था. 

16/20 केस में श्रद्धा कपूर और सारा अली खान शामिल हैं. इन दोनों को घर पर जाकर एनसीबी ने समन दिया है. दोनों से ड्रग्स मामले में पूछताछ होगी. इन दोनों का नाम रिया चक्रवर्ती और कुछ ड्रग पेडलर्स से पता चला है. 

बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण, सिमोन और राकुल प्रीत से एनसीबी के मुंबई के कोलाबा स्थित गेस्ट हाउस में सवाल-जवाब किए जाएंगे. वहीं सारा अली खाना और श्रद्धा कपूर से एनसीबी के जोनल ऑफिस में पूछताछ होगी. एनसीबी इसी के साथ बॉलीवुड की पार्टियों की भी जांच कर रहा है. उनके रडार पर 50 एक्टर्स, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं, जो ड्रग पार्टी रखते थे. 

रकुल प्रीत नहीं दे रहीं एनसीबी को जवाब

बता दें कि सुशांत केस में सामने आए ड्रग्स एंगल में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आने के बाद एनसीबी ने रकुल को समन भेजा गया था. लेकिन रकुल प्रीत सिंह ने एनसीबी का समन मिलने से इंकार किया है. एनसीबी सूत्र का कहना है कि रकुल बहाना बना रही है. रकुल से एनसीबी अधिकारियों ने कई बार सपंर्क करने की कोशिश की है. रकुल ने एनसीबी के फोन का रिस्पॉन्स भी नहीं किया.

Advertisement

एनसीबी की तरफ से ये औपचारिक बयान दिया गया है कि रकुल प्रीत सिंह को ड्रग्स मामले में समन दिया गया था. लेकिन रकुल उपलब्ध नहीं हैं और ना ही किसी तरह का जवाब उन्होंने जांच एजेंसी को नहीं दिया है. एनसीबी के अधिकारी केपीएस मल्होत्रा का कहना है कि राकुल प्रीत सिंह को समन दिया गया था और उन्हें कई प्लेटफॉर्म्स पर कॉन्टैक्ट किया गया. इसमें फोन भी शामिल है. उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. रकुल अपने फोन को नहीं उठा रही हैं. जानकारी के हिसाब से रकुल इन दिनों हैदराबाद में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement