Advertisement

Stock Market: कैसा है शेयर बाजार का हाल? 1 मिनट के वीडियो में Shatrughan Sinha ने बताया

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्टर ने स्टॉक मार्केट के हाल को मजेदार तरीके से दर्शाया है. सोशल मीडिया पर एक्टर के वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST
  • सोशल मीडिया पर छाया शत्रुघ्न सिन्हा का शेयर किया हुआ वीडियो
  • शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया स्टॉक मार्केट का हाल

स्टॉक मार्केट में मंगलवार के दिन भारी उथल-पुथल देखी गई. शेयर बाजार आज सुबह तेजी के साथ खुले थे, लेकिन गुजरते दिन के साथ बाजार में भारी उठापटक देखने को मिली. शेयर बाजार में देखी गई इस ट्रेजेडी को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक ट्वीट में मजेदार तरीके से साझा किया है. 

शत्रुघ्न सिन्हा ने बयां किया शेयर बाजार हाल

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने स्टॉक मार्केट के उतार-चढ़ाव को 1 मिनट की मजेदार वीडियो में बड़ी आसानी से समझा दिया है. वीडियो की शुरुआत होती है एक शख्स के मजे से चिप्स खाने के साथ. लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, मामला इंटरेस्टिंग हो जाता है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एक शटर के बाहर आकर बैठ जाता है, जो थोड़ा सा खुला होता है. शख्स पहले तो वहां बैठकर अपने चिप्स खाता है. लेकिन तभी गलती से उसकी फ्रूटी शटर के अंदर चली जाती है. शख्स इस बात से परेशान होना शुरू ही करता है कि एक फ्रूटी की जगह शटर के अंदर से चिप्स के दो पैकेट और दो फ्रूटी बाहर आने लगती हैं. 


The Kashmir Files-Kapil Sharma controversy: फिर फंसे कपि‍ल शर्मा, नाराज अनुपम खेर ने लगाया 'द कश्मीर फाइल्स' पर आधा सच बताने का आरोप 

Advertisement

 

ये देखकर शख्स खुश हो जाता है और ज्यादा पाने के लालच में कुछ पैसे भी शटर के अंदर डाल देता है. पहली बार में तो ज्यादा पैसे निकलकर बाहर आते हैं, लेकिन कहते हैं ना लालच बुरी बला है. कुछ ऐसा ही वीडियो में दिख रहे शख्स के साथ भी हुआ. लड़का ज्यादा पाने के लालच में अपनी खाने की चीजें और पैसे फिर से शटर के अंदर डाल देता है, लेकिन तभी शटर बंद हो जाता है और उसके कमाए हुए पैसे और खाने की चीजें भी उससे छिन जाती हैं.

Sapna Choudhary Health Update: अस्पताल से सामने आई सपना चौधरी की तस्वीर, बताया कैसी है तबीयत 

स्टॉक मार्केट के उतार-चढ़ाव से परेशान हुए लोग

कुछ ऐसा ही स्टॉक मार्केट के होल्डर्स के साथ भी हुआ है. अब आप सोच लीजिए मार्केट में आई गिरावट से जिन लोगों का नुकसान हुआ होगा, वो कैसा महसूस कर रहे होंगे. शत्रुघ्न सिन्हा की वीडियो भले ही मजाकिया और फनी है, लेकिन ये शेयर बाजार के हाल को बखूबी बयां कर रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement