Advertisement

'स्त्री 2' 8 दिन में कमा डाले 300 करोड़, बनी साल की टॉप फिल्म, तोड़े KGF 2-बाहुबली 2 के रिकॉर्ड

स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन का पूरा फायदा उठाने वाली 'स्त्री 2' ने वीकेंड में तो जमकर कमाई की ही. साथ ही, पॉजिटिव रिव्यूज और जनता के बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने फिल्म को वर्किंग डेज में भी बॉक्स ऑफिस दमदार बनाए रखा. अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है.

'स्त्री 2' में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर 'स्त्री 2' में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने पहले ही दिन दिखा दिया था कि ये कितनी तगड़ी कमाई करने वाली है. गुरुवार को रिलीज हुई ये फिल्म पहले ही दिन से रिकॉर्डतोड़ बिजनेस कर रही है. 

स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन का पूरा फायदा उठाने वाली 'स्त्री 2' ने वीकेंड में तो जमकर कमाई की ही. साथ ही, पॉजिटिव रिव्यूज और जनता के बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने फिल्म को वर्किंग डेज में भी बॉक्स ऑफिस दमदार बनाए रखा. अब गुरुवार के कलेक्शन के साथ फिल्म ने कमाई के बड़े लैंडमार्क पार कर लिए हैं और इस साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. 

Advertisement

पहुंची 300 करोड़ पार 
बुधवार को 20.40 करोड़ के कलेक्शन के बाद 'स्त्री 2' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 289.60 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया था. रिलीज के 8वें दिन यानी गुरुवार को भी फिल्म दर्शकों को जमकर थिएटर्स तक खींचने में कामयाब रही. 

ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 18.20 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 300 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर चुका है. 8 दिन में 'स्त्री 2' ने 307.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 

साल की सबसे बड़ी फिल्म, तोड़े बड़े रिकॉर्ड 
'स्त्री 2' ने कई सालों तक हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म रही 'बाहुबली 2' और यश की धमाकेदार फिल्म 'KGF चैप्टर 2' से तेज 300 करोड़ रुपये कमाए हैं. जहां 'बाहुबली 2' ने 300 करोड़ कमाने में 10 दिन लिए थे, वहीं 'KGF चैप्टर 2' ने ये आंकड़ा 11 दिन में पार किया था. जबकि 'स्त्री 2' ने 8 ही दिन में 300 करोड़ कमाए हैं. 

Advertisement

सनी देओल की तूफानी कमाई करने वाली फिल्म 'गदर 2' को भी 300 करोड़ पार करने में 8 ही दिन लगे थे. इस बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क तक पहुंचने वाली सबसे तेज फिल्म शाहरुख खान की 'जवान' है, जिसे 6 दिन लगे थे. जबकि शाहरुख की ही 'पठान' और रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' ने 7 दिन में 300 करोड़ कमाए थे. 

गुरुवार को रिलीज होने की वजह से 'स्त्री 2' का पहला बॉक्स ऑफिस हफ्ता 8 दिन का रहा. श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने 293 करोड़ कमाने वाली, प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को पीछे छोड़ दिया है और अब 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म है.

अब बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता शुरू करने जा रही 'स्त्री 2' को शनिवार-रविवार में फिर से बड़ा जंप मिलने का पूरा चांस है और ये कहा जा सकता है कि दो हफ्ते पूरे करने के बाद फिल्म 400 करोड़ तक पहुंच जाएगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये हॉरर कॉमेडी, हिंदी में 500 करोड़ नेट कलेक्शन करने वाली 5वीं फिल्म बन पाती है या नहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement