Advertisement

'स्त्री 2' में आने वाला था मुंज्या, फिर क्यों डायरेक्टर ने रिजेक्ट किया प्लान? बताई वजह

डायरेक्शन के साथ अमर कौशिक फिल्मों को प्रोड्यूस भी करते हैं. उनकी कुछ प्रोड्यूस की हुई फिल्मों में से एक फिल्म 'मुंज्या' भी है. 'मुंज्या' इस साल की हिट फिल्मों में से एक फिल्म है, जिसने दर्शकों को अपनी कहानी और उसमें दिखाई गई दुनिया के बल पर थिएटर्स में खींचा. अपने नए इंटरव्यू में अमर ने इस फिल्म को लेकर बात की.

डायरेक्टर अमर कौशिक डायरेक्टर अमर कौशिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

साल 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले डायरेक्टर अमर कौशिक आजकल अपनी सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म 'स्त्री 2' हिंदी सिनेमा में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर बन गई है. फिल्म ने साल 2023 में आई शाहरुख खान की 'जवान' के कलेक्शन को मात देकर एक नया कीर्तिमान हासिल किया है.

Advertisement

अमर ने अभी तक कुल चार फिल्में डायरेक्ट की हैं, जिसमें 'स्त्री', 'बाला', 'भेड़िया' और 'स्त्री 2' शामिल है. लगभग उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. अपनी फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाने के साथ उसमें एक सोशल मैसेज देना अमर कौशिक को काफी अच्छे से आता है और ये हम उनकी सभी फिल्मों में देख चुके हैं. 

डायरेक्शन के साथ अमर कौशिक फिल्मों को प्रोड्यूस भी करते हैं. उनकी कुछ प्रोड्यूस की हुई फिल्मों में से एक फिल्म 'मुंज्या' भी है. 'मुंज्या' इस साल की हिट फिल्मों में से एक फिल्म है, जिसने दर्शकों को अपनी कहानी और उसमें दिखाई गई दुनिया के बल पर थिएटर्स में खींचा. फिल्म 'मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स' का हिस्सा है, जिसमें शरवरी वाघ और अभय वर्मा लीड रोल में थे. हाल ही में अमर 'मैन ऑफ कल्चर' पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी फिल्मों को लेकर काफी सारी बातें की. अमर ने 'मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स' के फ्यूचर और आने वाली फिल्मों के बारे में भी दर्शकों को बताया. इस सभी के बीच अमर ने फिल्म 'मुंज्या' के बारे में भी बात की.

Advertisement

स्त्री 2 में मुंज्या आ सकता था

'मैन ऑफ कल्चर' पॉडकास्ट पर अमर कौशिक ने खूब सारी बातें की. अमर ने इन सभी बातों के बीच फिल्म 'मुंज्या' के भूतिया कैरेक्टर मुंज्या से जुड़ी एक बात भी बताई. अमर ने बताया कि फिल्म के हिट हो जाने के बाद उन्हें लगा कि वो 'स्त्री 2' में भी मुंज्या को एक छोटे से सीन में ला सकते थे, लेकिन समय कम होने की वजह से वो कर नहीं पाए.

अमर ने कहा, 'मुंज्या आ सकता था. वरुण (धवन) का जब सीन था फिल्म में आखिरी में मुन्नी की चड्डी वाला जहां मुंज्या आया हुआ है, वहां पर हमने सोचा कि कैसा हो कि मुंज्या, वरुण और अभिषेक की सभी बातें सुन रहा हो. ऐसा सीन हमने शूट किया था. लेकिन फिर हमें लगा कि अरे टाइम कम है. होता क्या है कि VFX टाइम लेता है. तो आप लोगों को लगा कि यार ये मुंज्या फिल्म में हिट हो गया है, वहां चल गया है इसको यहां भी डाल देते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'वो जब बातें हो रही है, वरुण अभिषेक के किरदार को वैम्पायर के बारे में बता रहा है कि दिल्ली में कुछ है, तो उसमें वो पीछे से सुन रहा है ऐसा कुछ डाल दूं क्या. तो मैंने VFX वालों से पूछा कि सर कितना टाइम लगेगा. तो वो कह रहे थे कि सर 20 या 25 दिन लगेंगे. तो फिर मैंने सोचा कि ये आइडिया को ड्रॉप करते हैं. लेकिन वो था दिमाग में कि मुंज्या आएगा, लेकिन वो आईडिया बाद में आया पहले से प्लान नहीं था. और कभी-कभी ऐसी चीजें आप पर उलटी पड़ जाती हैं. ऐसा होता है ना कि यार क्योंकि ये चल गया, इसलिए डाल दूं. स्त्री, भेड़िया और मुंज्या बनाते वक्त ऐसा नहीं था, लेकिन अब इंटेंशन गलत है कि मुंज्या चल गई तो इसे स्त्री 2 में डाल देता हूं. तो ये सही नहीं था और वो पकड़ा जाता.'   

Advertisement

आपको बता दें कि 'मुंज्या' फिल्म के आखिर में एक सीन दिखाया जाता है जिसमें वरुण धवन और अभिषेक बनर्जी का किरदार आपस में बात कर रहे हैं. वरुण एक जंगल में हैं, जहां अभिषेक का किरदार उनको कपड़े लाकर देता है. उसमें वरुण, अभिषेक से कहते हैं कि ये मुन्नी की चड्डी क्यों ले आया, जिसे सुनकर वहां मौजूद मुंज्या वो बात सुनकर बाहर निकलकर दोनों को डरा देता है और यहां अमर उसी एक सीन की बात कर रहे हैं. अब मुंज्या, 'स्त्री 2' में आकर क्या गुल खिलाता, ये तो देखने वाली बात होती.  

मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की आने वाली फिल्में

'स्त्री 2' के बाद 'मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स' की अगली फिल्म एक वैम्पायर पर होगी, जिसके बारे में फिल्म के मेकर्स बहुत जल्द घोषणा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इस नई फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना शामिल होंगे. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है और बहुत जल्द इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी. इसके बाद अमर कौशिक, 'भेड़िया 2' पर भी काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement