Advertisement

'स्त्री 2' ने रचा इतिहास, पार किया वो माइलस्टोन जहां तक नहीं पहुंच पाए खान्स, शुरू किया 600 करोड़ क्लब

'स्त्री 2' पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसमें बॉलीवुड का कोई खान (शाहरुख-आमिर-सलमान) सुपरस्टार नहीं है और इसने बॉक्स ऑफिस पर नए क्लब की शुरुआत की है. बॉलीवुड में 100 से लेकर 500 करोड़ क्लब की शुरुआत खान्स ने ही की.

'स्त्री 2' में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर 'स्त्री 2' में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' का ट्रेलर आने के बाद से ही लोगों को ये 'वाइब' आ रही थी कि फिल्म बड़ी हिट होने वाली है. मगर ये कितनी बड़ी हिट होगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था. 2018 में बिना बड़ी स्टारकास्ट और धमाकेदार पब्लिसिटी के आई 'स्त्री' ने लगभग 130 करोड़ कमाकर सभी को सरप्राइज कर दिया था. तब ये अपने दौर की सबसे बड़ी स्लीपर हिट थी. 

Advertisement

जब बारी 'स्त्री 2' की आई तो सबसे कॉमन अनुमान ये था कि ये फिल्म 300 करोड़ तक नेट कलेक्शन करने का दम रखती है. मगर तब किसी को क्या पता था कि 'स्त्री 2' के लिए जनता ऐसी क्रेजी होगी कि ये फिल्म अनुमानों से दोगुनी कमाई कर डालेगी. 

छठे हफ्ते में भी दमदार 'स्त्री' 
दिनेश विजान की हॉरर यूनिवर्स की अल्टीमेट फिल्म 'स्त्री 2' को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया है, मगर ये फिल्म अभी भी शानदार कमाई कर रही है. 

गुरुवार को 5 हफ्ते पूरे करने के बाद फिल्म का नेट कलेक्शन 589.90 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था और इसने कमाऊ हिंदी फिल्म का टाइटल अपने नाम कर लिया था. मगर छठे वीकेंड में 'स्त्री 2' ने एक नया इतिहास बना दिया है. फिल्म ने नेशनल सिनेमा डे से मिले बूस्ट के साथ, शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 5.20 करोड़ का कलेक्शन किया और शनिवार को नॉर्मल टिकट रेट्स के साथ फिल्म की कमाई 3.80 करोड़ रही. यानी 38 दिन में फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 598.90 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

Advertisement

संडे को लिखा गया नया इतिहास 
सैकनिल्क का अनुमान कहता है कि 39वें दिन फिल्म ने करीब 4.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 604 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.

'स्त्री 2' पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसमें बॉलीवुड का कोई खान (शाहरुख-आमिर-सलमान) सुपरस्टार नहीं है और इसने बॉक्स ऑफिस पर नए क्लब की शुरुआत की है. बॉलीवुड में 100 से लेकर 500 करोड़ क्लब की शुरुआत खान्स ने ही की. मगर एक ही साल में दो बार 500 करोड़ (जवान, पठान) का आंकड़ा दो बार पार करने वाले शाहरुख भी 600 करोड़ तक नहीं पहुंच सके. 

बॉलीवुड के 500 करोड़ क्लब में जहां अभी तक एक्शन फिल्में ही थीं, वहीं एक हॉरर-कॉमेडी ने अब 600 करोड़ क्लब के दरवाजे खोले हैं. 'स्त्री 2' अभी भी जबरदस्त कमाई कर रही है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इसका फाइनल लाइफटाइम कलेक्शन कहां तक जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement