Advertisement

'स्त्री 2' को मिला भाई-बहनों का प्यार, 5 दिन में दी 'फाइटर' को मात, सबसे बड़ी फिल्म बनने को तैयार

'स्त्री 2' का भौकाल सिर्फ पहले दिन तक ही लिमिट नहीं रहा, बल्कि अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने पहले सोमवार को भी ऐसी कमाई की है, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं रही होगी. ये उन रेयर फिल्मों में शामिल हो गई है, जिनकी सोमवार की कमाई, शुक्रवार से बेहतर है.

श्रद्धा कपूर, ऋतिक रोशन श्रद्धा कपूर, ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने पहले ही दिन से थिएटर्स में जो धमाका किया उसने भौकाल मचा दिया है. 2018 की बड़ी सरप्राइज हिट साबित हुई 'स्त्री' के सीक्वल से जनता को एंटरटेनमेंट की कितनी उम्मीद थी, ये तो इन दिनों थिएटर्स में ही नजर आ रहा है. 

राजकुमार और श्रद्धा की इस नई फिल्म को रिव्यू भी शानदार मिले और बुधवार को हुए पेड प्रीमियर शोज के बाद से ही जनता सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ करने लगी. नतीजा ये हुआ कि रिलीज के दिन, यानी गुरुवार को फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड बना डाले. मगर 'स्त्री 2' का भौकाल सिर्फ पहले दिन तक ही लिमिट नहीं रहा, बल्कि अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने पहले सोमवार को भी ऐसी कमाई की है, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं रही होगी. 

Advertisement

मंडे टेस्ट में 'स्त्री' का जलवा 
वीकेंड में कमाई करने वाली फिल्मों का असली टेस्ट मंडे को होता है, जब लोग काम पर दफ्तर लौटते हैं. लेकिन 'स्त्री 2' को सोमवार के दिन रक्षा बंधन होने का बड़ा फायदा मिला है. पहले ही दिन से धुआंधार कमाई कर रही इस फिल्म ने पहले 4 दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और इसका नेट इंडिया कलेक्शन 204 रुपये हो गया था. 

लेकिन अब सोमवार को फिल्म ने एक बार फिर से तहलका मचा दिया है और उन रेयर फिल्मों में शामिल हो गई है, जिनकी सोमवार की कमाई, शुक्रवार से बेहतर है. 'स्त्री 2' ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 35.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब रक्षा बंधन के त्यौहार पर इस फिल्म को भी भाई-बहनों का पूरा प्यार मिला है. 

Advertisement

ट्रेड रिपोर्ट्स के शुरुआती अनुमान बताते हैं कि 'स्त्री 2' ने 5वें दिन यानी सोमवार को, 37-39 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है. सोमवार को फिल्म के लिए दर्शकों की जमकर भीड़ जुटी थी और फाइनल आंकड़ों में इसका मंडे कलेक्शन 40 करोड़ तक भी पहुंचा हुआ मिल सकता है. यानी 5 दिन में 'स्त्री 2' ने इंडिया में कम से कम 240 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. 

'स्त्री 2' ने फिर बनाया रिकॉर्ड
2024 में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमाऊ फिल्म प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' (हिंदी) है. इस फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन ने ही 293 करोड़ रुपये का लाइफटाइम नेट कलेक्शन किया था. इसके बाद ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' थी, जिसका लाइफटाइम नेट कलेक्शन 212.73 करोड़ रुपये रहा. मगर सिर्फ 5 दिन की कमाई से ही 'स्त्री 2' अब इस साल की दूसरी टॉप हिंदी फिल्म बन गई है. 

जिस तरह श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म कमाई कर रही है, पूरा चांस है कि सिर्फ एक हफ्ते की कमाई से ही 'स्त्री 2', 'कल्कि 2898 AD' का रिकॉर्ड तोड़ देगी और साल की सबसे कमाऊ फिल्म बन जाएगी. बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' का ट्रेंड बता रहा है कि इसका लाइफटाइम कलेक्शन 400 करोड़ की रेंज में पहुंच सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement