
कई दिनों से ये चर्चा थी कि सिद्धांत चतुर्वदी और नव्या नवेली नंदा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये अफवाह हर तरफ फैली थी लेकिन इसका सच सामने आ गया है. सिद्धांत ने खुद बताया है कि वो किसी को डेट नहीं कर रहे हैं.
क्या सिंगल हैं सिद्धांत
करण जौहर लोगों से सच्चाई उगलवाने में वैसे भी काफी माहिर माने जाते हैं. बातों ही बातों में अकसर ही एक्टर्स के अफेयर और प्राइवेट लाइफ के बारे में कई जानकारियां निकलवा ही लेते हैं. तो फिर सिद्धांत चतुर्वेदी उनसे कैसे बच सकते थे. कॉफी विद करण के सीजन 7 इस एपिसोड में सिद्धांत चतुर्वेदी, कटरीना कैफ और ईशान खट्टर शामिल होने वाले हैं. तीनों अपनी फिल्म फोन भूत का प्रमोशन करते नजर आएंगे. इसी बातचीत के दौरान करण ने सिद्धांत की लव लाइफ के बारे में उनसे पूछ लिया. जहां सिद्धांत ने बताया कि वो सिंगल हैं. अपने सिंगलहुड के बारे में बात करते हुए सिद्धांत ने ईशान को भी लपेटे में ले लिया. सिद्धांत ने कहा - मैं इतना सिंगल हूं कि मेरे साथ घूमते-घूमते ये भी सिंगल हो गया.
आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले करण जौहर के 50वें बर्थडे बैश पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जहां सिद्धांत और अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा को साथ में डांस करते हुए स्पॉट हुए थे. हालांकि दोनों ने पार्टी में साथ में एंट्री नहीं ली थी. लेकिन दोनों को इवेंट में साथ टाइम स्पेंड करते देखा गया था. शाहरुख खान के साथ उनका डांसिंग वीडियो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था.
वायरल हुई थी वेकेशन फोटोज
यही नहीं इससे पहले भी कई ऐसी फोटोज वायरल हुई थी, जहां सिद्धांत और नव्या के साथ में होने की चर्चा होने लगी थी. नव्या और सिद्धांत ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ही लोकेशन पर वेकेशन मनाने की तस्वीरें शेयर की थी. दोनों को कभी साथ में तो स्पॉट नहीं किया गया लेकिन उन फोटोज से फैंस यही मानने लगे थे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सिद्धांत और नव्या ने भी कभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया था. लेकिन अब करण जौहर के शो पर एक्टर ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर साफ किया कि वो सिंगल हैं. मतलब कि वो नव्या को डेट नहीं कर रहे हैं.
बात करें एक्टर के वर्कफ्रंट की तो गहराइयां में दीपिका के साथ स्टार हुए सिद्धांत अब कटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ फोन भूत में नजर आएंगे. इस फिल्म को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है. फोन भूत 4 नवंबर को रिलीज की जाएगी.