Advertisement

ड्राइंग में भी कमाल हैं शाहरुख की बेटी सुहाना खान, बनाया मां का जबरदस्त स्केच, वायरल VIDEO

सुहाना ने चारकोल से अपनी मां गौरी खान का स्केच बनाया है. यह स्केच परफेक्ट तो नहीं है लेकिन गौरी के लिए कीमती है. सुहाना ने स्केच की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मां.' वहीं उन्होंने गौरी खान को टैग भी किया. ऐसे में गौरी खान ने बेटी की इस ड्राइंग को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.

सुहाना खान सुहाना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • सुहाना खान ने बनाया स्केच
  • सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं सुहाना
  • सुहाना कर रहीं न्यूयॉर्क में पढ़ाई

सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. सुहाना खान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और कोई ना कोई तस्वीर शेयर करती ही रहती हैं. अब सुहाना ने एक खास ड्राइंग बनाई है. यह ड्राइंग सुहाना खान की मां गौरी खान की है. सुहाना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी ड्राइंग की प्रतिभा फैंस को दिखाई.

सुहाना खान ने शेयर किया वीडियो

Advertisement

सुहाना ने चारकोल से अपनी मां गौरी खान का स्केच बनाया है. यह स्केच परफेक्ट तो नहीं है लेकिन गौरी के लिए कीमती है. सुहाना ने स्केच की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मां.' वहीं उन्होंने गौरी खान को टैग भी किया. ऐसे में गौरी खान ने बेटी की इस ड्राइंग को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.

मां गौरी ने की तारीफ

उन्होंने अपने स्टोरी पर बेटी सुहाना खान की चारकोल ड्राइंग के वीडियो को शेयर कर लिखा, 'चारकोल कला, एक तरह की ड्राई कला…. काफी असरदार.' गौरी ने इस वीडियो में बेटी सुहाना को भी टैग किया है. सोशल मीडिया पर सुहाना खान की ओर से बनाई चारकोल ड्राइंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की गॉर्जियस सेल्फी, निक जोनस ने किया ये कमेंट

वायरल हुई थीं सुहाना की फोटोज

Advertisement

सुहाना खान के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. बीते दिनों सुहाना खान अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में थीं. व्हाइट टैंक टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहने सुहाना खान ने अपनी तस्वीर शेयर की थीं. उनके साथ में कोका कोला का कैन था. इन तस्वीरों को उनकी मां गौरी खान ने की खींचा था.

फोटोज शेयर करते हुए सुहाना खान ने लिखा था, 'मान लीजिए कि यह पेप्सी है और मैं सिंडी क्रावफोर्ड.' सुहाना खान की यह तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. इसके लिए फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनकी तारीफ की थी. सुहाना खान के पिता शाहरुख खान ने भी इसपर कमेंट कर उनकी तारीफ की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement